नयी दिल्ली। इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी (Electronics and Information Technology) मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि सरकार ऑनलाइन गेमिंग की समस्या (problem of online gaming) को लेकर गंभीर है और 1097 गेमिंग साइट बंद की जा चुकी हैं।
वैष्णव ने प्रश्न काल में एक सवाल के जवाब में कहा कि राज्य सरकारों के साथ समन्वय से ऑनलाइन गेमिंग और साइबर क्राइम (cyber crime) पर अंकुश लगाने के प्रयास निरंतर जारी हैं। उन्होंने कहा कि संवैधानिक प्रावधानों के अनुरूप राज्य सरकारों के साथ मिलकर इस समस्या से निजात पाने के लिये तेजी से काम करेंगे। केन्द्र सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर इस पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में नियमन इकाई बेहतर काम कर सकती है।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन गेमिंग के चंगुल से लोगों को खासकर बच्चों को बचाने के प्रयास के तहत 1097 ऑनलाइन गेमिंग साइट बंद की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन गेमिंग के दुष्प्रभावों और साइबर क्राइम को लेकर लोग जागरुक हो रहे हैं। सरकार के प्रयासों से साइबर क्राइम को लेकर समाज में जागरुकता बढ़ रही है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Wed, Mar 19 , 2025, 02:34 PM