हिम्म्तनगर। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने ‘सांसद सामूहिक विवाहोत्सव’ में रविवार को वैवाहिक बंधन से जुड़ने वाले 122 नवदंपतियों को सुखमय और समृद्ध दांपत्य जीवन की शुभकामनाएँ दी। पटेल की अध्यक्षता में राज्य के साबरकाँठा जिले में प्रांतीज के आमोदरा में दीव एवं दमण तथा दादरा एवं नगर हवेली और लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुलभाई पटेल की उपस्थिति में साबरकाँठा-अरवल्ली जिला क्षत्रिय ठाकोर समाज के सहयोग से रविवार को सांसद शोभनाबेन बारैया तथा पूर्व विधायक महेंद्रसिंह बारैया (Mahendra Singh Bariya) द्वारा 122 प्यारी बेटियों के विवाह के लिए निःशुल्क विवाहोत्सव 20205 आयोजित हुआ।
नवयुगलों को दांपत्य जीवन की शुभकामनाएँ देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सामूहिक विवाह का आयोजन सामाजिक समरसता की दिशा में एक प्रशंसनीय पहल है। सामूहिक विवाह समाज को निकट लाने का कार्य करते हैं। सादगी से मनाए जाने वाले ऐसे अवसर सर्व समाज के लिए प्रेरणादायी बनते हैं। अति खर्चीले विवाह समारोहों का त्याग कर कम खर्च में तथा मध्यम एवं सामान्य वर्ग के लोगों के लिए पोषणक्षम सामूहिक विवाहोत्सवों की परंपरा आज महंगाई के समय में बहुत प्रभावी सिद्ध हो रही है। उन्होंने शुभकामनाएँ दीं कि आज के इस मंगलअवसर पर विवाह बंधन से जुड़ने जा रहे नवदंपतियों का जीवन सुखमय एवं समृद्ध रहे।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सभी वर्गों में एकता तथा समरसता रहे इसके लिए ऐसे सामूहिक विवाहोत्सव प्रेरणादायी हैं। वैभवशाली विवाह समारोह समाज की आर्थिक व्यवस्था में चुनौती समान हैं, जिसमें सामूहिक विवाहोत्सव एक श्रेष्ठ विकल्प है। समाज में भेदभाव न रहे तथा एकता का भाव बना रहे इसके लिए सामूहिक विवाहोत्सव उत्तम उदाहरण हैं। सरकार द्वारा ‘सात फेरा समूह लग्नना’ (सात फेरे सामूहिक विवाह के) योजना लागू की गई है, जिसका लाभ राज्य की अनेक बेटियों ने प्राप्त किया है।
इस कार्यक्रम में केन्द्र शासित प्रदेश दमन एवं दीव तथा दादरा एवं नगर हवेली तथा लक्षद्वीप के प्रशासक श्री प्रफुलभाई पटेल ने कहा कि आज का सांसद सामूहिक विवाहोत्सव समाज की एकता, संवेदनशीलता तथा सहकारिता का उत्तम उदाहरण है, जो प्रत्येक समाज के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने वैवाहिक जीवन की शुरुआत करने वाले नवयुगलों को हृदय की गहराइयों से आशीर्वाद दिया।
इस कार्यक्रम की आयोजक सांसद श्रीमती शोभनाबेन बारैया ने कहा, “आज यहाँ पहला सामूहिक विवाहोत्सव आयोजित हुआ है। भगवान से प्रार्थना है कि इन नवयुगलों का दांपत्य जीवन अखंड रहे। समाज में अंधविश्वास का प्रमाण घटे व शिक्षा बढ़े इसके लिए प्रयास करने चाहिए।” उन्होंने कहा कि आज सरकार द्वारा ‘व्हाली दीकरी योजना (Pyaari Beti Yojana), बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ जैसी अनेक योजनाएँ लागू की गई हैं। सांसद ने अपील की कि समाज का हर व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ लेकर आगे बढ़े।
इस अवसर पर गुजरात सरकार के मंत्री श्री भीखूसिंह परमार, साबरकाँठा जिला पंचायत अध्यक्ष भारतीबेन पटेल, अरवल्ली जिला पंचायत अध्यक्ष प्रियंकाबेन डामोर, हिम्मतनगर के विधायक वी. डी. झाला, इडर के विधायक रमणलाल वोरा, कपडवंज के विधायक श्री राजेश झाला, बायड के विधायक धवलसिंह झाला, साबरकाँठा के अग्रणी कनुभाई पटेल, अरवल्ली के अग्रणी राजेन्द्रभाई पटेल, साबर डेयरी के चेयरमैन शामलभाई पटेल सहित संत, समाज के अग्रणी एवं नवदंपतियों के परिजन उपस्थित रहे।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sun, Mar 02 , 2025, 06:22 PM