नयी दिल्ली। बिहार के आगामी विधानसभा चुनावों (Upcoming Assembly Elections)को लेकर कांग्रेस पार्टी की महत्वपूर्ण इकाई 'कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी' (Congress Screening Committee) की बैठक रविवार को यहां इंदिरा भवन में संपन्न हुयी। यह बैठक करीब सात घंटे तक चली और इसमें बिहार चुनाव पर ही विशेष ध्यान दिया गया। पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में अपने प्रदर्शन को लेकर किसी भी मोर्चे पर कोई भी कोर कसर बाकी नहीं छोड़ना चाह रही है। इस बैठक में बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, शकील अहमद खान और मदन मोहन झा (Ahmed Khan, and Madan Mohan Jha) समेत पार्टी के बड़े नेता मौजूद रहे।
बिहार में महागठबंधन के दलों के बीच सीटों को लेकर अभी तक अंतिम फैसला नहीं हुआ है, लेकिन कांग्रेस पार्टी अपने कोटे की सीटों के अलावा कुछ और सीटों पर नज़र बनाए हुये है। बैठक में पार्टी के मौजूदा विधायकों के अलावा कुछ और विधानसभा सीटों पर चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार पार्टी इस बार नए चेहरों को भी मैदान में उतारने के पक्ष में है और कुछ मौजूदा विधायकों को अन्य विधानसभा सीटाें पर उतारा जा सकता है।
सूत्रो के मुताबिक पार्टी आलाकमान जल्द से जल्द अपने हिस्से वाली सीटों पर नाम तय के पक्ष में है । पार्टी अपनी पुरानी और मजबूत सीटों के साथ-साथ नयी सीटों पर भी मजबूत दावेदार उतारने की रणनीति बना रही है ताकि चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया जा सके। बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस पार्टी की यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। उल्लेखनीय है कि 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने 70 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे। इनमें से 19 सीटों पर कांग्रेस पार्टी की जीत हुयी थी। 13 सीटों पर 10 हजार से कम वोटों के अंतर से पार्टी उम्मीदवारों का हार का सामना करना पड़ा था।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sun, Sep 28 , 2025, 09:20 PM