भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के यूनियन कार्बाइड (UCA) कारखाने के रासायनिक कचरे के धार जिले के पीथमपुर में निष्पादन संबंधी प्रक्रिया उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) में इस मुद्दे को लेकर दायर याचिका के निपटारे के बाद प्रारंभ किए जाने के बीच कांग्रेस ने इस मामले को लेकर विरोध करना शुरु कर दिया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (State Congress President Jeetu Patwari) ने इस मामले में कहा है कि सरकार और प्रशासन रामजी कंपनी के आसपास के क्षेत्र में पानी की जांच करवाए। उन्होंने दावा किया है कि इस जांच में इस क्षेत्र में कैंसर के तत्व पाए जाएंगे और अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे सार्वजनिक तौर पर माफी मांग लेंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार ने अदालत की आड़ लेकर जनभावना को नजरअंदाज किया है और इसकी कीमत आने वाली नस्लों को चुकानी पड़ेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि इंदौर ने भारतीय जनता पार्टी को कई विधायक, सांसद और महापौर दिए, लेकिन पार्टी ने इंदौरवासियों को बदले में क्या दिया है।
श्री पटवारी ने अपने बयान में कहा कि यूनियन कार्बाइड के कचरे को लेकर सरकार कोर्ट का बहाना बना रही है। यदि सरकार इस कचरे को उठाकर वहां (पीथमपुर) लेकर गई तो इसका अर्थ है कि इसके पीछे सरकार और सरकारी नेताओं के आर्थिक हित छिपे हुए थे।
पीथमपुर में ये कचरा निष्पादन की प्रक्रिया संचालित होनी है। पीथमपुर इंदौर से सटा हुआ है, हालांकि ये धार जिले का हिस्सा है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, Feb 28 , 2025, 11:18 AM