भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 24-25 फरवरी को श्यामला हिल्स स्थित राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Summit) का आयोजन किया जाएगा। इस समिट में 25 फरवरी (मंगलवार) दोपहर 2 बजे से अर्बन समिट का आयोजन होगा। इसमें शहरी विकास से जुड़ी प्रमुख नीतियों और निवेश के अवसरों पर चर्चा की जाएगी। मध्यप्रदेश में 72 हजार करोड़ रुपये की लागत से नगरीय विकास की विभिन्न परियोजनाएं प्रगति पर हैं, जबकि 88 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएँ प्रक्रियाधीन हैं। समिट में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल, मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव कटिकिथला श्रीनिवासन उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम का शुभारंभ नगरीय विकास एवं आवास विभाग, मध्यप्रदेश के प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ला (Sanjay Kumar Shukla) के स्वागत उद्बोधन से होगा। उद्घाटन सत्र के बाद ‘डेवलपिंग सिटीज ऑफ टुमॉरो’ विषय पर एक विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रमुख सचिव श्री शुक्ला एवं नगरीय विकास (Urban Development) एवं आवास विभाग के आयुक्त सी बी चक्रवर्ती अपने प्रेजेंटेशन देंगे। इसके बाद, निवेशकों के साथ नगरीय विकास से जुड़ी परियोजनाओं में निवेश के अवसरों पर परिचर्चा की जाएगी।
इस अवसर पर ईवी पोर्टल का लोकार्पण भी किया जाएगा, जिससे इलेक्ट्रिक वाहन इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, नगरीय विकास एवं आवास विभाग की प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें निवेशकों को शहरी विकास परियोजनाओं में निवेश की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। अर्बन समिट निवेशकों के लिए राज्य में शहरी विकास की अपार संभावनाओं को जानने और उसमें भागीदारी करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sun, Feb 23 , 2025, 10:17 PM