महाराष्ट्र की राजनीति में आया है परिवर्तन -रमेश दुबे
नसीम खान मित्र मंडळ का उत्तर भारतीय सम्मेलन
महानगर संवाददाता
मुंबई। मकर संक्रांति के पूर्व संध्या रविवार को साकीनाका (Sakinaka) के पेनसुला होटल में नसीम खान (Naseem Khan) मित्र मंडल की तरफ से उत्तर भारतीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री नसीम खान ने मुंबई और आस -पास रह रहे उत्तर भारतीय समाज को एकजुट रहने की बात कही उन्होंने कहा एकजुट रहने से समाज की ताकत बढ़ेगी। पूर्व मंत्री रमेश दुबे (Ramesh Dubey) ने कहा कि महाराष्ट्र की राजनीती पहले जैसी नहीं रही आज के बीस साल पहले यूपी -बिहार से कोई भी मंत्री या नेता मुंबई आने के बाद यहाँ के उत्तर भारतीय ननेताओं के घर जाता है और अपने समाज से मुलाक़ात कर उनकी समस्या को सुनता था लेकिन आज कौन नेता आ रहा है कौन जा रहा है इसकी समाज को कोई सुचना नहीं है.उन्होंने अपने वक्तब्य में कहा कि समाज का विकास तब होगा जब वे एकजुट होकर अपनी ताकत दिखाएंगे इस अवसर पर कार्यक्रम में अखिल भारतीय काँग्रेस (All India Congress) के प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत, उत्तर भारतीय संघ अध्यक्ष संतोष आरएन सिंह, झुंझुनवाला कॉलेज के प्रधान ट्रस्टी राजेंद्र सिंह, रामलीला समिती के अध्यक्ष सुनील दुबे, पूर्व महापौर तथा महाराष्ट्र प्रदेश काँग्रेस के जनरल सेक्रेटरी राजेश शर्मा, डॉ राधेश्याम तिवारी,उद्योगपति चंद्रशेखर शुक्ल, रामलीला अर्जुन सिंह, शिवजी सिंह, रमेश मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार बृजमोहन पांडे, अनुराग त्रिपाठी, राजकुमार सिंह, विनोद यादव, विजय कौशिक. आदित्य दुबे, शिरीष उपाध्याय, सोनु श्रीवास्तव, महाराष्ट्र प्रदेश काँग्रेस प्रवक्ता भरत सिंह, जयकांत शुक्ला, मुंबई काँग्रेस उत्तर भारतीय प्रकोष्ठ अध्यक्ष संजय ओझा, कार्यकारी अध्यक्ष अवनीश सिंह, शोभा सिंह, रमेश सिंह, लालता प्रसाद सिंह, राधेश्याम तिवारी, बाबूलाल सिंह, दयाशकर सिंह, रामगोविंद यादव, डॉ शैलेंद्र सिंह, भागवत राय, कमला प्रसाद यादव, अँड. विजय सिंह, बाबा दुबे, पूर्व नगरसेवक राणा सिंह इनके सहित उत्तर भारतीय समाज के हजारो लोग और समाज के प्रमुख लोग उपस्थित थे.
कार्यक्रम का सूत्रसंचालन अनिल चौरसिया (Anil Chaurasia) ने किया तो इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे विद्यापती राय, शिवकुमार तिवारी, मनोज तिवारी, हरीश दुबे, विद्रोही महाराज, विमलेश दुबे, प्रदीप शहा, सुनील सिंह, बल्ले सिंह, पी एन सिंह, गुलाबचंद शुक्ला, सुरेंद्रप्रताप सिंह, आर पी यादव, पप्पू यादव, अजय रजक, नंदलाल पांडे, विनोद सिंह, अजय सिंह, मनोज तिवारी, बलबीर सिंह, विजयनारायण तिवारी, अशोक गुप्ता, महेंद्र गुप्ता, कृष्णा पांडे. सुरज गिरी, माताप्रसाद यादव, रामविलास पाठक, ब्रह्मदेव यादव, नंदलाल सिंह, पंकज राय, पवन राय, अंगद गुप्ता, श्यामजीत यादव आदि लोगो के साथ प्रभाकर जावकर, गणेश चव्हाण, शरद पवार, मो. गौस शेख, वजीर मुल्ला इनका विशेष योगदान रहा.
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Jan 15 , 2024, 07:13 AM