मुंबई : तिलक नगर पुलिस ने बिल्डिंग बनाने से पहले फ्लैट का अलॉटमेंट लेटर देकर एक कंपनी से धोखाधड़ी (Fraud) करने के मामले में एफआईआर दर्ज किया है। शिकायतकर्ता कंपनी में सलाहकार के तौर पर कार्यरत हैं। 2013 में कर्मचारियों के रहने के लिए पांच फ्लैट टू बीएचके (five flat two bhk) का खरीदा था। लेकिन आजतक उस फ्लैट का पजेशन नहीं मिला। पैसे लेनेवाले बिल्डर पर पुलिस ने धोखाधड़ी से जुड़ी एफआईआर दर्ज की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मामले में पुलिस ने शेखर दादरकर, मे एस डी कंस्ट्रक्शन नामक डेव्हलेपर से मे नेक्स्ट इंफोकॉम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक मनोज कुमार से मुलाकात हुई। तभी उस जगह पर बिल्डिंग बनाने के लिए फाउंडेशन का काम चल रहा था। उसवक्त बातचीत के बाद भाव तय किया गया और टु बीएचके का पांच फ्लैट 201, 401, 501, 701 और 901 लेने पर बात बानी जिसके लिए 3 करोड़ 94 लाख 50 हजार तय किया गया। इसमें से 3 करोड़ 55 लाख 5 हजार रुपये कंपनी ने एकसाथ डेव्हलेपर (developer) के अकाउंट में ट्रांसफर (transfer) कर दिए। दो साल में बिल्डिंग तैयार कर उन्हें फ्लैट देने के लिए कहा गया। लेकिन अबतक उन्हें किसी भी प्रकार का फ्लैट नहीं दिया गया।
दूसरे ने बनाई बिल्डिंग
जानकारी के मुताबिक जिस डेव्हलेपर को शिकायतकर्ता ने पैसे दिए हुए थे उससे कुछ समस्या होने के बाद जो जगह के मालिक थे उन्होंने इस डेव्हलेपर को बदल कर बिल्डिंग बनाने का ठेका दूसरे बिल्डर को दिया। जिसकी जानकारी शिकायतकर्ता को मिली। उन्होंने जब दादरकर से बात किया तब उसने कहा कि उसे उसका फ्लैट मिल जाएगा। लेकिन जब उनका फ्लैट नहीं मिला तब उन्होंने दूसरे बिल्डर से संपर्क किया। लेकिन वह इन्हें कहनेलगा कि फ्लैट देने की जवाबदारी इनकी नहीं है। इसके बाद पूरा मामला सामने आया है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Jan 11 , 2024, 06:10 AM