real hero sanitation workers : मुंबई  की  स्वच्छता के 'असली हीरो स्वच्छता कर्मचारी'- शिंदे 

Sat, Dec 09 , 2023, 08:20 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

 जुहू बीच पर समुद्र किनारा स्वच्छ करनेवाली मशीन चलाकर मुख्यमंत्री ने किया स्वच्छता का निरीक्षण
महानगर संवाददाता 
मुंबई।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कहा कि मुंबई के लोगों की स्वास्थ्य के लिए, मुंबई की स्वच्छता के लिए, सुंदरता के लिए जारी स्वच्छता अभियान यह महापालिका कर्मचारी,  अधिकारी तक ही सीमित न रखते हुए यह जन अभियान होने के लिए मुंबई के प्रत्येक व्यक्ति की इसमें सहभागिता आवश्यक है. मुंबई को स्वच्छ, सुंदर और निरोगी रखने के लिए, मुंबई पालिका के सफाईकर्मी दिन-रात काम करते हैं, उनकी वजह से ही मुंबई, स्वच्छ और सुंदर है और स्वच्छता कर्मचारी (sanitation workers) ही ‘असली हीरो है’ यह सराहना स्पद शब्द कहते हुए सफाईकर्मियों को सभी सहयोग ने करने का आवाहन  किया.शनिवार को मुख्यमंत्री शिंदे प्रदूषणमुक्त और स्वच्छ,सुंदर मुंबई अभियान को आगे बढ़ाते हुए जुहू चौपाटी स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित कर स्वच्छता अभियान का प्रारंभ किया . इस दौरान मुख्यमंत्री ने समुद्र किनारा स्वच्छ करनेवाला यंत्र स्वयं चलाकर स्वच्छता का निरीक्षण किया. इस दौरान शालेय शिक्षण मंत्री तथा मुंबई शहर जिले के पालकमंत्री दीपक केसरकर, विधायक अमित साटम, पूर्व मंत्री दीपक सावंत, बृहन्मुंबई महानगरपालिका के आयुक्त इकबाल सिंह चहल उपस्थित थे.शिंदे ने कहा कि स्वच्छ्ता अभियान के लिए बड़े पैमाने पर मानव संसाधन और विभिन्न प्रकार के अत्याधुनिक प्रोद्योगिकी पर आधारित संयंत्र और वाहन का उपयोग किये जाने से परिसर कम समय में अधिक अच्छे से स्वच्छ हो रहा है. इससे लोगों को भी परिसर स्वच्छ रखने की आदत लगेगी. स्वच्छता अभियान यह अब एक लोकसहभगिता का लोकप्रिय अभियान हुआ है.  लोकप्रतिनिधियों की भी इसमें सक्रिय सहभाग है, जो की, निश्चित ही प्रेरणादायी है मुख्यमंत्री ने कहा कि संपूर्ण मुंबई शहर में चरणबद्ध तरीके से डीप क्लीनिंग अभियान चलाया जाएगा. इस स्वच्छता अभियान के द्वारा बढ़ते प्रदुषण पर भी प्रतिबन्ध लग सकेगा. धारावी जैसे झोपडपट्टी के परिसर में स्वच्छता का काम प्रभावी रूप से हो रहा है. इसमें सड़क, नाले, फूटपाथ, सार्वजनिक स्वच्छतागृह की स्वच्छता प्राथमिकता से की जा रही है. निर्माण कार्य क्षेत्र के जगह (राडारोडा) की भी सफाई की जा रही है. डीप क्लीनिंग अभियान के द्वारा स्वच्छ, सुंदर और निरोगी मुंबई की ओर बढ़ रहे है. 


इस्कॉन मंदिर में मुख्यमंत्री ने भाविकों से सीधा संवाद
इस्कॉन मंदिर (iskcon temple) में मुख्यमंत्री  ने भाविकों से संवाद साधा. इस दौरान मंदिर समिति की ओर से मुख्यमंत्री को सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री श्री. शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र में इस्कॉन के 39, वहीँ मुंबई में करीब चार सेंटर है और 897 मंदिरों का व्यवस्थापन और सामाजिक उपक्रम इस्कॉन के द्वारा चलाए जाते हैं. शाला और अस्पतालों में जरूरतमंद छात्र और मरीजों को मदद करने के साथ-साथ पर्यावरण की रक्षा के लिए विभिन्न उपाययोजना,  समाज के सभी वर्गों के सामाजिक सेवा की प्रेरणादायी ऊर्जा देने का काम इस्कॉन कर रहा है.  साथ ही मुंबई महापालिका के 160 शालाओं में 27 हजार विद्यार्थियों को और नवी मुंबई महापालिका के 23 हजार विद्यार्थियों को पौष्टिक आहार देने के काम भी किया जाता है.

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups