भिवंडी। महेन्द्र कुमार
शहर व आसपास क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर मटका जुआ अड्डे (matka gambling den) शुरू है। इन अड्डों पर मटका जुआ खेलने वालों की भारी भीड़ दररोज जमा होती रही है। हालांकि स्थानीय पुलिस आऐ दिन इन जुआ अड्डों पर छापेमारी कर जुआ खिला रहे तथा जुआ खेल रहे लोगों की धरपकड़ कर केस दर्ज करती रही है। इसके बावजूद निरंतर उसी स्थान पर पुनः मटका जुआ अड्डा शुरू हो जाते हैं। इसी क्रम में भिवंडी पुलिस ने तीन जुआ अड्डे पर छापेमारी कार्रवाई कर 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनके पास से 5090 रूपये नकद व जुआ खेलने का साहित्य बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक निजामपुर पुलिस ने खड़क रोड़ स्थित कांदा बटाटा मार्केट में चल रहे मटका जुआ अड्डे पर छापेमारी कर रमेश पप्पूस्वामी मुडियार, सचिन अशोक मोहिते, संजू अनंत देवरे, चंद्रकांत किशन चेलमिटी और आरिफ के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पांचों मिलकर अपने आर्थिक फायदे के ख़ातिर मटका जुआ खेल और खेला रहे थे। पुलिस ने इनके पास से 1100 रूपये बरामद किया है। इसी तरह शिवाजी चौक, लासी साइकिल के पीछे जुआ अड्डे पर छापामार कर राजेन्द्र संदीप कांबले, किशोर भास्कर भालेराव, इकबाल रफीक शेख, मोहम्मद हारून मोहम्मद अहमद पटेल, सोमनाथ राजाराम पाटिल और साबीर कबीर खान को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इनके पास से 3720 रूपये बरामद किया है। भिवंडी शहर पुलिस ने धामणकर नाका, सब्जी मार्केट में छापामार कर राजेश रमेश पांडे और रामबरन लालजी गुप्ता को हिरासत में लेकर 270 रूपये बरामद किया है। हालांकि गिरफ्तार अभी आरोपियों को सीआरपीसी कलम 41(अ)(1) के तहत नोटिस देकर छोड़ दिया है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sat, Dec 09 , 2023, 07:46 AM