महायुति की सरकार में युवा,महिला असुरक्षित 

Wed, Dec 06 , 2023, 09:09 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

महायुति सरकार में क्राइम चरम पर 
राज्य में 22 हजार किसानों ने किया आत्महत्या - विजय वडेट्टीवार 
विपक्ष ने किया सरकार के चाय -पानी का बहिष्कार 
जितेंद्र मिश्रा 
नागपूर।  
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार (Vijay Wadettiwar) ने कहा कि राज्य में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाली सरकार में कानून व्यवस्था बिगड़ गई है। महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहा है। किसान, युवा परेशान है। गुरुवार से नागपुर में शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र के पूर्व संध्या  नेता प्रतिपक्ष के बंगले पर  महाविकास आघाड़ी (Mahavikas Aghadi) की आयोजित  पत्रकार परिषद में वडेट्टीवार बोल रहे थे। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के रिपोर्ट का हवाला देते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अपराध के मामले में  दिल्ली के बाद महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है.साल 2022 में सिर्फ एक साल के भीतर राज्य में आठ हजार 218 दंगे हुए है.इसके अलावा महिलाओं पर अत्याचार की संख्या बढ़ी है.
किसानों की नहीं मिल रही मदद 
विजय वडेट्टीवार ने कहा कि बेमौसम बारिश के कारण फसल के हुए नुकसान  राज्य जूझ रहा है और किसानों की आंखों में आंसू हैं. पिछले एक साल में  22,746 किसान आत्महत्या कर चुके है.। ऋणग्रस्तता और दिवालियापन के कारण आत्महत्याओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। कृषि क्षेत्र में हर घंटे एक से अधिक किसान और खेतिहर मजदूर आत्महत्या करते हैं। ऐसे समय में जहां किसानों की नींद उड़ी हुई है, वहीं सरकार सुस्त है. जब किसान ऐसे विकट स्थिति में हो तो  सरकार  के चाय पानी कार्यक्रम में जाना ठीक नहीं है इसलिए महाविकास आघाडी ने सरकार के चाय पानी का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि दुर्भाग्य से यह सरकार  किसानों को लेकर संवेदनशील नहीं है.वडेट्टीवार ने कहा कि राज्य पर बढ़ता कर्ज, किसानों की गरीबी, कृषि क्षेत्र की खराब हालत, सरकारी अस्पतालों में मौत का आंकड़ा, राज्य में पानी की कमी की स्थिति, स्मारकों की स्थिति,आरक्षण के प्रति संवेदनशीलता, अल्पसंख्यकों के प्रति नकारात्मक रवैया, युवाओं में बढ़ता गुस्सा संविदा भर्ती और बेरोजगारी के कारण, कानून और व्यवस्था के मुद्दे को  हम सदन में उठाएंगे।
महायुति सरकार के कई मंत्री भ्रष्टाचारी 
विपक्ष नेता वडेट्टीवार ने कहा कि शिंदे सरकार में कई मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त है जिसका नाम सदन में उजागर करुंगा।स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि दवाई खरीदी में बड़ा घोटाला हुआ है.सावंत के साथ कई ऐसे मंत्री जिनके विभाग में भारी भ्रष्टाचार हुआ है.विपक्ष इस मुद्दे को सदन में जोर -शोर से उठाएगी। महाराष्ट्र विधानमंडल किसी का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। ऐसे में विपक्ष ने अपने तेवर दिखाते हुए सरकार को अलग-अलग मुद्दों पर घेरने की रणनीति बनाई है।
समाज में झगड़ा लगा रही है सरकार
विजय वडेट्टीवार ने कहा कि मराठा समाज को आरक्षण देने की बजाय ओबीसी और मराठा समाज में झगड़ा लगाने का काम यह सरकार कर रही है.आरक्षण को लेकर आंदोलन करने वाले जरांगे और छगन भुजबल को बढ़ावा देने वाली भी यही सरकार है।अगर भुजबल को ओबीसी समाज की इतनी चिंता, तो क्यों नहीं मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर सीधे मैदान में उतरते। यह सब सरकार का छलावा है। इन सबका खुलासा सदन में करेंगे। 
ड्रग्स को लेकर सरकार गंभीर नहीं- दानवे 
विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने महायुति सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की राज्य में खुलेआम नशीला पदार्थ ड्रग्स बिक रहा है.लेकिन सरकार उन आरोपियों के खिलाफ कोई कड़क कार्रवाई नहीं कर रही है नासिक,खापोली जैसे अन्य जगहों पर भारी मात्रा में ड्रग्स पकड़ा गया लेकिन सरकार ने कोई कारवाई नहीं की प्रदेश के युवाओ को नशीले पदार्थ लत लगता जा रहा है लेकिन शिंदे सरकार ड्रग्स माफिया के खिलाफ कोई कारवाई नहीं कर रही है. यहां तक कि अपराधी को पुलिस पकड़ती है वह अस्पताल से भाग जाता है। दानवे ने कहा कि पिछले साल भी सरकार ने सदन में बंपर घोषणा की लेकिन उसे अमल नहीं किया। दो लाख करोड़ रुपये किसानों को मदद देने की घोषणा की थी, क्या हुआ उसका। कितने किसानों को मदद की यह सरकार को बताना चाहिए। इस दौरान प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण,पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण,शिवसेना (यूबीटी) नेता सुनील प्रभु कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात,राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल,पूर्व मंत्री अनिल देशमुख,शेकाप नेता जयंत पाटिल सहित अन्य नेता उपस्थित थे.

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups