Bharat Gaurav Yatra Train: पुणे से आ रही भारत गौरव ट्रेन में फूड प्वाइजनिंग होने से 40 से अधिक यात्रियों की हालत ख़राब, इलाज जारी 

Wed, Nov 29 , 2023, 10:11 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

Indian Railway: भारतीय रेलवे (Indian Railways) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। चेन्नई से पुणे (Chennai to Pune) आ रही भारत गौरव यात्रा ट्रेन (Bharat Gaurav Yatra train) में सफर कर रहे करीब 40 यात्रियों ने जहर खा लिया है। यात्रियों की हालत बिगड़ने के बाद पुणे रेलवे स्टेशन (Pune Railway Station) पर उनके इलाज की तत्काल व्यवस्था की गई। इसके बाद जानकारी सामने आई कि उन्हें ससून अस्पताल (Sassoon Hospital) में आगे के इलाज के लिए भेज दिया गया। यात्रियों की हालत अब स्थिर है।
चेन्नई की इस भारत गौरव यात्रा ट्रेन का सफर पुणे से शुरू हुआ। फिलहाल इस ट्रेन में पैंट्री (facility of pantry) की सुविधा भले ही हटा दी गई है, लेकिन ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्रियों के लिए खाने-पीने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। लेकिन, इसी बीच यात्रियों को फूड प्वाइजनिंग होने की बात सामने आई।
यह ट्रेन मंगलवार आधी रात के करीब पुणे स्टेशन पहुंची। उस समय जिन यात्रियों ने अस्वस्थता की शिकायत की, उन्हें पुणे रेलवे स्टेशन पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। बाद में उन्हें आगे के इलाज के लिए ससून अस्पताल भेजा गया। जहां मरीजों के लिए 40 बेड की व्यवस्था की गई थी। यात्रियों को हुए इस फूड पॉइजनिंग से एक बार फिर ट्रेन में मिलने वाले खाने पर सवाल खड़े हो गए हैं। 
यात्रियों को दिया जाता है बासी खाना
रेलवे की ज्यादातर लंबी दूरी की ट्रेनों में पैंट्री सुविधा बंद कर दी गई है। जिन ट्रेनों  में पेंट्री होती है उनमें साफ-सफाई का अभाव होता है। ऐसे में जहां पैंट्री नहीं है, वहां रेलवे विभाग यात्रियों के लिए पैक्ड खाना मुहैया कराता है लेकिन, अक्सर शाम या रात में यात्रा करने वाले यात्रियों को सुबह के खाने के पैकेट दिए जाते हैं। इसमें अक्सर बासी होने के कारण खाना खराब होने की आशंका बनी रहती है।  और इसी के चलते फूड पॉइजनिंग का मामला रेलवे पैसेंजर यूनियन अघ्यक्ष हर्ष शाह ने प्रकाश में लाया। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी मांग की है कि रेलवे को फिर से पैंट्री कार शुरू करनी चाहिए। 

 

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups