साल 2024 का चुनाव भाजपा  नहीं भारत के लिए महत्वपूर्ण -देवेंद्र फडणवीस 

Wed, Nov 22 , 2023, 08:21 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

लोकसभा और विधानसभा प्रमुखों का फडणवीस ने किया मार्गदर्शन 
मुंबई।
साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में भाजपा (B J P) जोर शोर से जुट गई है.केंद्र और राज्य की सत्ता में वापसी के लिए भाजपा रणनीति के तहत बैठक पर बैठक कर रही है.इसी कड़ी में भाजपा ने सभी लोकसभा और विधानसभा (Lok Sabha and Assembly) प्रमुखों की दो दिवसीय बैठक बुलाई थी.भायन्दर के उत्तन रामभाऊ म्हालगी में  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक का उदघाटन भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े तो समापन राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस (Deputy Chief Minister Devendra Phandavis) ने किया। लोकसभा और विधानसभा प्रमुखों का मार्गदर्शन करते हुए  फडणवीस ने कहा कि साल 2024 में होने वाले लोकसभा का चुनाव भाजपा के लिए नहीं बल्कि भारत के लिए महत्वपूर्ण है.साल 2024 से 2029 काल भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होने वाला है.उन्होंने पार्टी के नेताओं को महायुति की सहयोगी दल शिवसेना और राकांपा (अजित गुट) के साथ समन्वय रखने का निर्देश दिया है.फडणवीस ने कहा कि अगर मिशन -45 को पूरा करने के लिए सहयोगी दल के साथ मिलकर काम करना पड़ेगा। सूत्रों से ऐसी जानकारी मिली है.
राहुल गांधी और कांग्रेस को देश की जनता  गंभीरता से नहीं लेती  -देवेंद्र फडणवीस 
उपमुख्यमंत्री  देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि साल 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा सभी बूथों पर मजबूती चाहती है.जहा पर भाजपा ने चुनाव लड़ा था इसके अलावा जिस सीट पर महायुति के उम्मीदवार ने चुनाव लड़ा उस सीट पर महायुति के उम्मीदवार को चुनकर लाना है.लोकसभा और विधानसभा प्रमुखों के बैठक के बाद वे पत्रकारों को  संबोधित कर रहे थे.बैठक की जानकारी देते हुए फडणवीस ने कहा कि  आगामी लोकसभा चुनाव भाजपा  के लिए नहीं बल्कि भारत के लिए महत्वपूर्ण है.इसलिए केंद्र में पीएम मोदी का आना जरूरी है.कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते  हुए फडणवीस ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को देश की जनता गंभीरतापूर्वक नहीं लेती है तो मैं उन्हें गंभीरता से क्यों लूं.साल 2024 के चुनाव में मोदी के नेतृत्व में केंद्र में एक बार फिर महायुति की सरकार बनेगी। 
हर लोकसभा क्षेत्र के साढ़े तीन लाख घरों में जाएगी भाजपा - बावनकुले 
लोकसभा और विधानसभा प्रमुखों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि प्रदेश की कुल 48  में से 45 से अधिक  लोकसभा  सीटों को जीतने का हमने लक्ष्य रखा है. इसलिए लिए भाजपा   हर लोकसभा चुनाव क्षेत्र में साढ़े तीन लाख घरों तक जाएगी और संपर्क से समर्थन अभियान चलाएगी। बावनकुले ने कहा कि  प्रमुखों से कहा की अगर मिशन -45 को हमें सफल बनाना है तो  सहयोगी दल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर काम करना पड़ेगा। रामभाऊ म्हालगी में आयोजित बैठक में प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष माधव भंडारी,सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित थे.
देवेंद्र फडणवीस निकालेंगे यात्रा  
चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि आगामी चुनाव में  भाजपा और सहयोगी दल के उम्मीदवार को भारी जीत दिलाने के लिए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यात्रा निकालेंगे। साथ ही महायुति भाजपा,शिवसेना  और अजित पवार गुट वाली राकांपा की हर लोकसभा और विधानसभा  क्षेत्र में एक कोआर्डिनेशन कमेटी बनाई  जाएगी।बावनकुले ने पार्टी के पदाधिकारियों और लोकसभा और विधानसभा प्रमुखों को चुनाव की तैयारी में लग जाने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि केंद्र और और राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति की सरकार वापस लाने के लिए हमे कठिन मेहनत करना पड़ेगा।
राहुल गांधी अपना खो बैठे है मानसिक संतुलन 
राहुल गांधी पर प्रहार करते हुए बावनकुले ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का  मानसिक संतुलन खराब हो गया है उन्हें को इलाज की ज़रूरत है । नरेंद्र मोदी सूर्य के समान है तो राहुल गांधी दिए समान है दोनों की तुलना नहीं हो सकती । इंडि गठबन्धन बिखर रहा है और कांग्रेस की हार सामने दिखाई दे रही है इसलिए बौखलाहट में राहुल गांधी इस तरह के बयान दे रहे हैं हम उनके  बयान की कड़ी निंदा करते हैं। हलाल प्रोडक्ट के मुद्दे पर बावनकुले ने कहा कि  महाराष्ट्र में हलाल का कोई भी प्रॉडक्ट नहीं चलेगा हलाल प्रॉडक्ट्स पर महाराष्ट्र में भी पाबंदी लगाने की उनकी पार्टी की माँग है । महाराष्ट्र की जनता  से भी अपील है कि हलाल प्रोडक्ट को हलाल करो यानी कि उसका  बहिष्कार करो।
बागेश्वर धाम बाबा का फडणवीस ने लिया आशीर्वाद 
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस रामभाऊ म्हालगी में लोकसभा और विधानसभा प्रमुखों का मार्गदर्शन करने के बाद सीधे पुणे पहुंचे जहाँ पर बागेश्वर धाम बाबा यानि धीरेन्द्र शास्त्री की राम कथा का आयोजन किया गया था। राम कथा में पहुंचकर देवेंद्र फडणवीस ने बागेश्वर धाम बाबा का आशीर्वाद लिया इस मौके पर दर्शकों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अगर भारत जागेगा तो पूरी दुनिया जागेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 22 जनवरी 2024 को एक इतिहास रचा जाएगा. अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होगा. जब लोग सनातन की आलोचना करते हैं तो उन्हें सनातन का मतलब समझ नहीं आता। रूढ़िवाद, जातिवाद शाश्वत नहीं है, बल्कि सनातन तो शाश्वत और शाश्वत है। सनातन भारत का विचार है, जो सबको जोड़ता है, जिसमें कोई ऊंच-नीच नहीं है। देवेन्द्र फड़णवीस ने  कहा कि प्रभुश्री राम की कथा सुनना जीवन देने वाला क्षण इस अवसर पर फणडवीस के साथ उच्च शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल सहित भाजपा के कई अन्य नेता उपस्थित थे.
आज फडणवीस सहपत्नी के साथ कार्तिकी एकादशी की  करेंगे पूजा 
कार्तिकी एकादशी के दिन पंढरपुर स्थित भगवान विठ्ठल और माता रुख्मणि की पूजा की जाती है.परंपरा के अनुसार यह पूजा राज्य के उपमुख्यमंत्री सहपत्नी द्वारा की जाती है.इस बार भगवान विठ्ठल और माता रुख्मणि की पूजा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अपने पत्नी अमृता फडणवीस के साथ करेंगे। बतादें कि राज्य में पिछले कई महीनो से मराठा आरक्षण को लेकर शुरू आंदोलन को लेकर मराठा समाज ने अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस के  भगवान विठ्ठल और रुख्मणि की पूजा का विरोध किया था लेकिन हाल ही में हुए मंदिर कमेटी की हुई बैठक में निर्णय लिया गया की कार्तिकी एकादशी के दिन भगवान विठ्ठल और माता की पूजा देवेंद्र फडणवीस के हाथों होगा। फडणवीस से पूछें जाने पर  वह कार्तिक की पूजा भगवान विठ्ठल से  क्या मांगेंगे और आषाढ़ी की पूजा के लिए कब जाएंगे, तो उन्होंने कहा कि वह पूजा के बाद बताएंगे कि वह कार्तिक की पूजा के लिए क्या मांगेंगे और आषाढ़ी की पूजा के लिए वह कभी भी जा सकते हैं, इस साल भी मैं मुख्यमंत्री के साथ जा सकता हूं.

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups