शिवसेना के दो वरिष्ठ नेताओं में शुरू वाकयुद्ध चरम पर
सांसद कीर्तिकर और रामदास कदम का बढ़ता विवाद नहीं हो रहा कम
महानगर संवाददाता
मुंबई। साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष की पार्टियां तैयारी में जुट गई है वही एकनाथ शिंदे की गुट में उत्तर -पश्चिम लोकसभा सीट को लेकर शिवसेना के वरिष्ठ नेताओं के बीच शुरू विवाद बढ़ता जा रहा है जिसे रोकने में शिवसेना प्रमुख और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) असफल साबित हो रहे है.उत्तर -पश्चिम लोकसभा सीट सांसद गजानन कीर्तिकर (Gajanan Kirtikar) और रामदास कदम के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. अब ये बहस चरम पर पहुंच गया है.रामदास कदम ने गजानन कीर्तिकर पर सीधा हमला बोलते हुए कहा था कि उन्हें पार्टी पर छुरा नहीं चलाना चाहिए.इसके जवाब में गजानन कीर्तिकर ने रामदास कदम को गद्दार तक कह दिया है उन्होंने कहा कि गद्दार के मुँह से विश्वासघात जैसे शब्द निकालना हास्यास्पद है।
रामदास कदम के गद्दारी का इतिहास
सांसद गजानन कीर्तिकर ने कहा कि रामदास कदम (Ramdas Kadam) के गद्दारी का लंबा इतिहास है साल 1990 में, मैं मलाड विधानसभा से चुनाव में लड़ रहा था, जबकि रामदास कदम खेड़ से चुनाव लड़ रहे थे। वे मेरे मालाड विधानसभा क्षेत्र कांदिवली से सभी कार्यकर्ताओं को गांव में ले गए और मुझे हराने की कोशिश की।कदम ने उस समय पार्टी के साथ गद्दारी की थी यह पहला मौका नहीं है जब उन्होंने पार्टी के साथ गद्दारी की है रामदास कदम का गद्दारी करने का लंबा इतिहास है.
रामदास कदम ने क्या कहा था ?
अपने पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद गजानन कीर्तिकर पर आरोप लगाते हुए पूर्व मंत्री रामदास कदम ने कहा था कि सांसद कीर्तिकर शिंदे गुट में हमारे साथ जबकि उनका बेटा अमोल कीर्तीकर विरोधी खेमा ठाकरे गुट में है.वही पिता और बेटे दोनों एक ही कार्यालय में बैठते है इसलिए डर लग रहा है कही लोकसभा चुनाव में पार्टी के साथ अन्याय न हो जाए.गजानन कीर्तिकर लोकसभा नामांकन फॉर्म भरकर घर पर न बैठ जाए. और बेटा अमोल कीर्तिकर निर्विरोध चुनाव जीत जाएं। रामदास कदम ने कहा कि गजानन कीर्तिकर शिंदे गुट से चुनाव लड़ना चाहते है जबकि बेटा अमोल कीर्तिकर ठाकरे गुट से चुनाव लड़ेंगे . फिर बेटे को निर्विरोध चुनने की साजिश होगी। रामदास कदम ने कहा, पार्टी की पीठ में छुरा न घोंपा जाए.रामदास कदम ने इस आरोप का गजानन कीर्तिकर ने जवाब दिया है.
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sat, Nov 11 , 2023, 07:26 AM