Sharad Pawar: चाचा और भतीजे की मुलाकात से राजनीति गर्म 

Fri, Nov 10 , 2023, 08:59 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

शरद पवार और अजित पवार की मुलाकात 
दोनों नेता पारिवारिक कार्यक्रम में हुए शामिल 
चाचा और भतीजे के मुलाकात से कार्यकर्ता भ्रमित 
महानगर संवाददाता 
मुंबई।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह को लेकर चाचा और भतीजे के बीच शुरू लड़ाई के बीच शुक्रवार को शरद पवार और अजित पवार की अचानक हुई मुलाक़ात ने सभी को चौका दिया है।चाचा और भतीजे के मुलाकात के बाद राज्य की एक बार फिर राजनीती गर्म हो गई है.दोनों नेताओं के एक बार फिर साथ की चर्चा शुरू हो गई है तो दोनों नेताओं के समर्थक भ्रम की स्थिति में आए गए है.एक दूसरे के खिलाफ लड़ने वाले कार्यकर्ताओं में  भविष्य में चाचा शरद पवार और भतीजे अजित पवार की एक साथ आने की चर्चा है.

पुणे में हुई शरद पवार और अजित पवार की मुलाकात   
शरद पवार के भाई प्रतापराव पवार के पुणे निवास स्थान पर  दिवाली त्योहार के उपलक्ष्य में भोजन का  कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमे शामिल होने के लिए शरद पवार और अजित पवार पहुंचे थे.अजित पवार के साथ हुई मुलाकात पर शरद पवार ने कहा कि दिवाली के मौके पर  स्नेह भोजन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है.इस स्नेह भोजन कार्यक्रम में पवार परिवार के सभी सदस्य इकट्ठा होते है और एक साथ भोजन करते है.यह परम्परा पिछले कई सालो से चली आ रही है.इसी के तहत शुक्रवार को स्नेह भोजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे शामिल होने के लिए अजित पवार आए थे इस दौरान उनसे  राजनीति विषय पर कोई चर्चा नहीं हुई.शरद पवार मीडिया को सम्बोधित कर रहे थे.वही शरद पवार की बहन सरोज पाटिल ने कहा कि यह पूरी तरह पारिवारिक कार्यक्रम था जिसमे  शरद पवार, अजित पवार समेत पवार परिवार के ज्यादातर लोग मौजूद थे

सभी सदस्यों का  स्वास्थ्य अच्छा
शरद पवार प्रदेशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह दिवाली सभी के लिए सुखमय और मंगलमय हो. अजित पवार के स्वास्थ्य के बारे में पूछे जाने पर शरद पवार ने कहा कि सभी लोगो के स्वास्थ्य अच्छे हैं.सब अपना -अपना काम कर रहे है. 

यह पवार के परिवार का मामला - पाटिल 
चाचा शरद पवार और भतीजे अजित पवार के मुलाकात पर गरमाई राजनीति पर राकांपा (शरद गुट)प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि यह एक पारिवारिक कार्यक्रम था जिसमे परिवार के दोनों सदस्य शामिल हुए यह पवार परिवार का निजी मामला है इसमें राजनीती करना ठीक नहीं है इस बारे में मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकता। मैं पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष हूं. अगर कुछ हो तो पार्टी के बारे में बात करें तो मैं कर सकता हूँ.

शरद पवार से मिले मंत्री दिलीप वलसे पाटिल 
शरद पवार और अजित पवार (Sharad Pawar and Ajit Pawar) की मुलाकात  से पहले अजित पवार गुट के वरिष्ठ नेता और सहकार मंत्री दिलीप वलसे  पाटिल ने शरद पवार के निवास स्थान पर जाकर उनसे मुलाकात की  दिलीप वलसे पाटिल वो नेता है  जो शरद पवार के विश्वासपात्र हैं और बेहद करीबी रहे है  लेकिन फिलहाल अजित पवार के साथ हैं.वलसे पाटिल और शरद पवार की मुलाक़ात को लेकर शुरू राजनीती पर चर्चा पर दिलीप वलसे पाटिल ने सफाई दी.पत्रकारों से बातचीत में पाटिल ने कहा कि शरद पवार और हमारी हुई मुलाकात पूर्वनियोजित थी इस दौरान रयत शिक्षा  संस्था के काम पर चर्चा हुई . मेरे साथ रयत  शिक्षा संस्था के पदाधिकारी भी मौजूद थे. इस मुलाकात के दौरान रयत शिक्षा संस्था, वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट, यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान, राज्य चीनी फैक्ट्री संघ  संगठन संघ के साथ जुड़ा हूं। जरूरत पड़ने पर मैं शरद पवार के मार्गदर्शन लेता रहता  हूं, 

चुनाव आयोग में सुनवाई (Hearing in Election Commission) 
इस बीच राकांपा  संकट को लेकर  गुरुवार को चुनाव आयोग में सुनवाई हुई. शरद पवार गुट ने इस बार जोरदार दलील दी. शरद पवार के समूह ने आरोप लगाया कि अजित पवार के समूह ने करीब 20 हजार फर्जी हलफनामे दाखिल किये हैं. शरद पवार गुट  ने यह भी आरोप लगाया कि इनमें से कुछ हलफनामे नाबालिगों के लिए गए है । शरद पवार गुट ने 30 अक्टूबर को चुनाव आयोग को बड़ी मात्रा में सबूत सौंपे हैं. अब अगली सुनवाई 20 नवंबर को होगी. जहां एक तरफ फर्जी हलफनामों और मजबूत दलीलों के साथ चुनाव आयोग में चाचा और भतीजे के बीच  लड़ाई चल रही है, वहीं दूसरी तरफ पवार परिवार और राकांपा  नेताओं के बीच बैठकें चल रही हैं। हालांकि ये दौरे दिवाली के मौके पर हो रही है  लेकिन बैठक पर राजनीतिक चर्चा शुरू है.

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups