sea ​​link accident: बेकाबू इनोवा से 3 की मौत, 9 लोग घायल

Fri, Nov 10 , 2023, 05:40 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

मुंबई। तेज रफ्तार इनोवा (speedy innova) ने मुंबई के सी लिंक पर कई गाडियों को टक्कर मार दी. इसमें कुल 6 गाड़ियां टकराई. अब तक कुल 9 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 3 लोगों की मौत (3 people died) हो गई है. इनमें से 6 लोगों का इलाज चल रहा है. जिसमें दो लोगों की हालत गंभीर है. वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया.
डीसीपी कृष्णकांत उपाध्याय (Krishnakant Upadhyay) ने कहा कि गुरुवार सुबह करीब 10:15 बजे एक गाड़ी वर्ली से उत्तर दिशा में बांद्रा की ओर जा रही थी, सी लिंक पर टोल प्लाजा से 100 मीटर पहले एक गाड़ी से उसकी टक्कर हो गई. टकराने के बाद कार की रफ्तार तेज हो गई और टोल प्लाजा पर 2-3 गाड़ियों को टक्कर मार दी.

 

#WATCH | Maharashtra | Around 12 people injured after a speeding car collided with a total of 6 vehicles parked at the toll plaza in the Bandra direction. The speeding car was coming from Worli towards Bandra. 3 of the injured are in serious condition: Mumbai Police

(Warning:… pic.twitter.com/3ijVwEls71

— ANI (@ANI) November 9, 2023


तीन लोगों की मौत
इस हादसे में कुल 6 गाड़ियां टकराई हैं. जिसमें अब तक कुल 9 लोग घायल हुए हैं. वहीं इनमें से 3 लोगों की मौत हो गई है. घायलों में से 6 लोगों का इलाज चल रहा है, जिसमें दो लोगों की हालत गंभीर है.
आरोपी ड्राइवर हिरासत में
सी लिंक के मध्य में ही एक दूसरी कार को ठोकर मारी थी. इसी के कारण बेहद तेज रफ्तार में वह बांद्रा की दिशा में फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन बांद्रा सी लिंक टोल प्लाजा पर पहले से कई गाड़ियां खड़ी थी और इनोवा ड्राइवर ने तेज रफ्तार के चलते इन गाड़ियों को ठोकर मारी तो सब एक दूसरे से टकराती गयी. इनोवा ड्राइवर को भी हल्की चोट आई है. फिलहाल आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है और इनोवा गाड़ी को जब्त कर लिया गया है.

 

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups