दिल्ली में सफल होने पर मुंबई में कराएंगे क्रतिम बारिश
दूसरे राज्यों से आने वाली बसों और बड़े वाहनों की मुंबई के चेक नाकों पर होगी धुलाई
डंपिंग ग्राउंड और अन्य स्थानों पर कचरा आदि जलाने वालों पर रखेंगे 500 मार्शल नजर
मुंबई। मनपा आयुक्त Iqbal Singh Chahal ने दावा किया है कि मुंबई में बढ़ा air pollution control में आ रहा है। प्रदूषण रोकने के लिए कोर्ट का निर्देश के बाद मुंबई मनपा ने कई कठोर कदम उठाए है। मनपा द्वारा शुरू की गई कार्रवाई के बाद मुंबई में वायु प्रदूषण कम होने लगा है। मनपा आयुक्त ने कहा कि प्रदूषण कम करने के लिए मनपा प्रशासन द्वारा और कठोर कदम उठाए जा रहे है।उन्होंने बताया कि मुंबई के डंपिंग ग्राउंड और अन्य इलाको में कचरा जलाने वालों पर नजर रखने के लिए 500 मार्शल नियुक्त किए जायेंगे।इसी तरह दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों से प्रदूषण रोकने के लिए मुंबई के चेक नाकों के पास गाड़ियों की धुलाई की जाएगी। आयुक्त ने कहा कि क्लाउड सीडिंग की दिल्ली सरकार का नियोजन सफल रहा तो मुंबई में भी अधिक प्रदूषण बना रहा तो क्लाउड सिडिंग का मनपा विचार करेगी। मनपा आयुक्त ने कहा कि मनपा द्वारा बनाई गई गाइड लाइन को लागू करने के बाद से पिछले तीन दिनों से मुंबई में प्रदूषण कम हुआ है। मनपा आयुक्त ने कहा कि सफर नामक निजी संस्था जो कि प्रदूषण की जानकारी दे रही है उसमे भी कुछ खामियां है जिसे भी दूर करने कहा गया है।
मनपा आयुक्त गुरुवार को पत्रकारों से मिल कर मुंबई में बढ़े प्रदूषण को लेकर मनपा द्वारा शुरू की गई कार्रवाई पर विस्तार से चर्चा की। मनपा आयुक्त ने कहा कि मुंबई में बढ़े प्रदूषण के बाद कोर्ट के निर्देश पर मनपा ने धूल प्रदूषण रोकने के लिए कठोर कार्रवाई शुरू की है । मनपा प्रशासन ने धूल प्रदूषण रोकने के लिए 27 नियमो की नियमावली तैयार की है ।जिसका पालन करना अनिवार्य है। पालन नहीं करने वालो पर कठोर कार्रवाई की जा रही है। आयुक्त ने कहा कि मुंबई में चल रहे विकास कार्यों को मनपा की नियमावली का कठोरता से पालन नहीं करने वालो को नोटिस दी जा रही और दंड लगाने का भी काम किया जा रहा है। मनपा आयुक्त ने कहा कि प्रोजेक्ट के कारण ही धूल प्रदूषण फैल रहा है ऐसा नहीं है। प्रदूषण क्लाइमेट चेंज होने के कारण फैल रहा है। प्रदूषण अब मुंबई ही नही महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाको मे भी प्रदूषण फैल रहा है।
कोस्टल रोड और बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को भी दी गई नोटिस
मनपा आयुक्त ने कहा कि धूल प्रदूषण करने वाले बिल्डर हो अथवा मनपा ,राज्य सरकार सहित केंद्र सरकार के प्रोजेक्ट हो उन्होंने मनपा के नियमो का पालन नहीं किया तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।मनपा आयुक्त ने कहा की बिल्डरों को नोटिस दी गई है साथ साथ मनपा के Coastal Road Project में भी ठेकेदार को भी दो जगहों पर नोटिस दिया गया है। इसी तरह बुलेट ट्रेन का काम कर रहे ठेकेदार को भी नोटिस दी गई है।
मुंबई की 1 हजार किमी की सड़को की रोजाना होगी धुलाई
मनपा आयुक्त ने कहा कि धूल प्रदूषण को रोकने के लिए मुंबई मनपा रोजाना अभी 600 किमी सड़क की धुलाई शुरू कर दी है।चहल ने कहा कि मुंबई में कुल 2050 किमी मुख्य सड़क है जिसने आने वाले दिनों में मनपा 1 हजार किमी सड़क की रोजाना धुलाई होगी जिससे एक दिन छोड़कर एक दिन सड़क की धुलाई होगी जिससे प्रदूषण कम होगा। मनपा सड़क की धुलाई के लिए 150 टैंकर भाड़े पर लिया गया है जिसके द्वारा सड़क की धुलाई होगी।
दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों की चेक नाकों पर होगी धुलाई
मनपा आयुक्त चहल ने कहा कि दूसरे राज्यों से रोजाना 20 हजार बस और बड़ी संख्या में ट्रक आते है जिसके मार्फत अधिक धूल प्रदूषण होता है।आयुक्त ने कहा कि इन वाहनों को मुंबई में आने से पहले चेक नाकों पर इन वाहनों को हाई प्रेसर जेट से धुलाई की जाएगी जिससे बाहर की धूल मुंबई में न आ सके।
तलोजा एम आईडीसी की कुछ फैक्ट्रियों को कुछ दिन के लिए बंद करनें का आग्रह
मनपा आयुक्त चहल ने कहा कि तलोजा एम आई डी सी में बड़े पैमाने पर छोटी छोटी कंपनियां है जिसके द्वारा बड़ी मात्रा में प्रदूषण हो रहा है। मनपा आयुक्त ने कहा कि एम आई डी सी को निर्देश दिया गया है कि जरूरत पड़ने पर कुछ कंपनियों को जिन से अधिक प्रदूषण हो रहा है उन्हे कुछ दिन के लिए बंद करने आग्रह करेंगे। मुंबई के आस पास के इलाको में होने वाले प्रदूषण पर नजर रखने के लिए और इन इलाको में धूल प्रदूषण की स्थिति जानने के लिए हर सप्ताह बैठक लेकर जायजा लेने के लिए कहेंगे।
दिल्ली में सफल हुआ तो मुंबई में किया जाएगा कृत्रिम बारिश
मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने कहा कि दिल्ली में फैले प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार artificial rain scheme बनाई है।उनका नियोजन सफल हुआ और मुंबई में भी प्रदूषण रहा तो मुंबई मनपा भी मुंबई में कृत्रिम बारिश कराएगी। मनपा वर्ष 2009 में पानी की समस्या होने पर कृत्रिम बारिश करा चुकी है उस समय लगभग 8 करोड़ खर्च करने के बावजूद मनपा को पानी की समस्या से निपटने का कोई समाधान नहीं हुआ।
मनपा तैयार करेगी ऐप मुंबई के लोग देख सकेंगे कितना है प्रदूषण
मनपा आयुक्त ने कहा कि मनपा प्रशासन दिसंबर तक ऐप के माध्यम से मुंबई के प्रदूषण की जानकारी दी जाएगी। मनपा आयुक्त ने कहा कि दिसंबर तक मुंबई में निर्माण कार्य कर रही कंपीनियो को मनपा द्वारा जारी की गई 27 सूत्रीय कार्यक्रम जिसे प्रदूषण रोकने के लिए अनिवार्य किया है उसे दिसंबर तक सभी को लागू करना होगा।मनपा आयुक्त ने कहा कि मनपा दिसंबर तक अपना प्रदूषण की जानकारी देने वाला ऐप बनाकर लोगो को उपलब्ध कराएगा जिस पर लोग रोजाना प्रदूषण की स्थिति को देख सकेंगे और जरूरत के अनुसार शिकायत भी कर सकेंगे।
400 मार्शल से मुंबई में कचरा आदि जलाने वालों पर रखी जाएगी नजर
मनपा आयुक्त ने कहा कि मुंबई के देवनार सहित अन्य dumping ground पर कचरे को जलाया जाता है।जिस पर नजर रखने के लिए सिक्युरिटी गार्ड रखे जायेंगे जो कि तीन शिफ्ट में डांपिंग ग्राउंड की निगरानी करेंगे कोई कचरा न जला सके इसी तरह मुंबई भर में आग लगाने के प्रमाण को रोकने के लिए 400 मार्शल का उपयोग किया जाएगा जिसके माध्यम से कचरा सहित अन्य जलाने वालों पर नजर रखी जाएगी
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Nov 09 , 2023, 06:27 AM