सरकार की सेव्हन हिल्स अस्पताल को रिलायंस को सौंपने की तैयारी
राजेश शर्मा की मांग,अस्पताल को चलाए मनपा
महानगर संवाददाता
मुंबई। अंधेरी पूर्व स्थित 1500 बेड वाले सेव्हन हिल्स अस्पताल को उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस कंपनी (Reliance Company) को सौंपने की सरकार की कोशिश चल रही है.मुंबई मनपा के पूर्व उपमहापौर और महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के महासचिव राजेश शर्मा (Rajesh Sharma) ने यह गंभीर आरोप लगाया है.अस्पताल को एक निजी कंपनी देने की बजाय मुंबई मनपा को चलाना चाहिए।शुक्रवार को राजेश शर्मा पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.उन्होंने कहा कि 1500 वाले अस्पताल में फिलहाल 150 बेड उपलब्ध हैं और केवल 125 बेड का ही उपयोग किया जा रहा है.इस अस्पताल में रोजाना 70 केसरिया और पीले राशन कार्ड वाले मरीजों का इलाज किया जाता है.मुंबई मनपा अस्पताल में एक मरीज पर करीब 30 हजार रुपए खर्च आ रहा है इस हिसाब से महीने का कुल खर्च 9 करोड़ रुपए है.राजेश शर्मा ने कहा कि मनपा अगर अस्पताल के कुल 1500 खाट का इस्तेमाल करती है तो मुंबई मनपा को प्रति वर्ष 450 करोड़ रुपये का खर्च करना पड़ेगा । मुंबई की जनसंख्या को देखते हुए अगर मुंबई मनपा इस अस्पताल को सही ढंग से चलाने का काम करती है केईएम, नायर, सायन जैसे अन्य अस्पताल की भांति इस अस्पताल से मुंबईकरों को बड़ा फायदा होगा। राजेश शर्मा ने सरकार और मुंबई मनपा से मांग की है कि सेव्हन हिल्स अस्पताल को किसी निजी कंपनी को सौंपने की बजाय खुस मनपा इस अस्पताल चलाने और देखभाल करने का काम करें।
तीन से चार हजार करोड़ की संम्पति
मुंबई के अंधेरी पूर्व के मरोल में करीब 16 एकड़ में सेव्हन हिल्स अस्पताल बना हुआ हैइस अस्पताल की 1500 बेड की क्षमता है. बाजार मूल्य के अनुसार अस्पताल की कुल सम्पति करीब 3 से चार हजार करोड़ रुपए है.अस्पताल की बची हुई जगह पर मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज शुरू किया जा सकता है। एम्स जैसा अस्पताल सभी चिकित्सा सुविधाओं से युक्त अस्पताल हो सकता है। इस अस्पताल में कोविड काल के दौरान 60 हजार मरीजों का इलाज किया गया था. राज्य सरकार और मुंबई मनपा इस अस्पताल को निजी कंपनियों को देने की कोशिश कर रही है और इस अस्पताल को लेने वाली इच्छुक कंपनियों में मुकेश अंबानी की कंपनी भी शामिल है। सेवन हिल्स अस्पताल (Seven Hills Hospital) को मुंबई मनपा द्वारा अपने अधिकार में लेने के लिए पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और मुंबई मनपा के आयुक्त इकबाल चहल को एक पत्र भेजा गया था, लेकिन मुख्यमंत्री शिंदे या आयुक्त चहल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।
अस्पताल का मामला न्यायालय में विचाराधीन
अंधेरी पूर्व स्थित सेव्हन हिल्स अस्पताल को उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस सहित अन्य किसी निजी कंपनी को सौंपे जाने की चर्चा पर मुंबई मनपा के एक अधिकारी ने स्पष्टीकरण दिया है,नाम न छापने की शर्त पर अधिकारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता राजेश शर्मा ने जो आरोप लगाया है उसमे कोई तथ्य नहीं है.क्योंकि अस्पताल का मामला न्यायालय में विचाराधीन है.मनपा अधिकारी ने बताया कि अस्पताल के निर्माण कार्य के लिए सेव्हन हिल्स के मालिक ने बैंक से कर्ज लिया था अस्पताल शुरू होने के बाद उन्होंने बैंक का कर्ज नहीं चुकाया जिसे लेकर बैंक ने अस्पताल और उसके मालिक के खिलाफ न्यायालय में केस कर दिया है जो न्यायालय में विचाराधीन है.जब तक न्यायालय का अंतिम निर्णय नहीं आ जाता तब तक अस्पताल को लेकर कोई भी कुछ निर्णय नहीं ले सकता है.कांग्रेस नेता को इसकी जानकारी होनी चाहिए,इसलिए सेव्हन हिल्स अस्पताल मनपा के पास है अस्पताल का देखभाल मनपा ही कर रही है.वही इस संबंध में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय में संपर्क किए जाने के बाद विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह मामला मुंबई मनपा और नगर विकास विभाग का है इससे राज्य के स्वास्थ्य विभाग का कुछ लेना -देना नहीं है.
सुरेश शेट्टी के नेतृत्व में हुआ था अस्पताल का उद्घाटन
राज्य की कांग्रेस -राकांपा की आघाडी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सुरेश शेट्टी (Suresh Shetty) के नेतृत्व में अस्पताल का शुभारंभ हुआ था. यह अस्पताल उस समय पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया था जब इस अस्पताल में देश के जाने माने अभिनेता अमिताभ बच्चन की बहू अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन का इस अस्पताल में इलाज हो चुका है.अस्पताल की शुरुआत होने के बाद ऐसा लगा था कि अँधेरी सहित मुंबई उपनगर में रहने वाले मुंबई करों को केईएम,नायर और सायन अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा लेकिन यह अस्पताल नहीं चल पाया कुछ ही साल में यह अस्पताल बंद होने की कगार पर आ गया.
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, Nov 03 , 2023, 07:48 AM