पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की उपस्थिति में जेडीएस के बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता हुए सपा में शामिल
अबू आसिम आजमी ने जेडीएस के पदाधिकारियों ने सपा में किया स्वागत
महानगर संवाददाता
मुंबई। आगामी लोकसभा और अन्य चुनाव से पहले केंद्र और राज्य सरकार भाजपा की नई सहयोगी दल जनता दल (सेक्युलर) को बड़ा झटका लगा है. जेडीएस (JDS) महाराष्ट्र इकाई के बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल हो गए है.समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष और विधायक अबू आसिम आजमी (Abu Asim Azmi) के नेतृत्व में लखनऊ जाकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के उपस्थिति में जनता दल एस के पदाधिकारियों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. जेडीएस के पदाधिकारियों के समाजवादी पार्टी में शामिल होने पर जहाँ महाराष्ट्र में जेडीएस कमजोर हुई है वही मुंबई सहित महाराष्ट्र में होने वाले स्थानीय चुनाव के साथ -साथ लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को फायदा मिल सकता है. पार्टी में शामिल हुए नेताओं का स्वागत करते हुए अखिलेश यादव ने सभी को भरोसा दिलाया कि जिन सिद्धांतों और मूल्यों को लेकर आप लोगो ने समाजवादी पार्टी की विचारधारा को कबूल किया है उससे पार्टी मजबूत होगी। सभी को काम करने का मौका मिलेगा। समाजवादी पार्टी की ताकत बढ़ेगी।इस अवसर पर महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम ने कहा कि समाजवादी पार्टी में नेताओं को खुलकर काम करने का मौका मिलेगा। सभी नेता जिस भावना से पार्टी के साथ आये है उन्हें पूरा सम्मान मिलेगा। समाजवादी पार्टी साम्प्रदायिक ताकतों से लड़ रही है। इन नेताओं के आने से पार्टी की ताकत बढ़ेगी और मजबूती बढ़ेगी। जेडीएस को छोड़कर सपा में शामिल हुए नेताओं ने कहा कि हम सब लोग जनता दल सेकुुलर में थे लेकिन पार्टी ने भाजपा के साथ जाने का फैसला लिया है जो महाराष्ट्र इकाई के 80 फीसदी नेताओं और कार्यकर्ताओं को मंजूर नहीं है। हम लोगों ने जनता दल सेकुलर छोड़ने का फैसला किया है। महाराष्ट्र इकाई जनता दल सेकुलर के 90 फीसदी नेता अब समाजवादी पार्टी में शामिल होकर अखिलेश यादव के नेतृत्व में काम करेंगे। सपा में शामिल होने वाले जनता दल (एस) के वरिष्ठ नेता प्रताप होगाड़े , रेवन भोंसले, जितेन्द्र सतपालकर, डॉ0 विलास सुरकर, अल्ताफ हुसैन, मुस्तकीम डिग्निटी, शाने हिन्द, डॉ. पीडी जोशी पारोदकर तथा मोइन अख्तर समेत कई अन्य नेता और कार्यकर्ता का नाम शामिल है.
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Nov 02 , 2023, 09:45 AM