गार्डन का होगा ड्यूल उपयोग
मुंबई। फेरीवालों (hawkers) को बैठने को लेकर मुंबई में बड़ी समस्या है। मुंबई शहर के पालक मंत्री दीपक केसरकर (Guardian Minister Deepak Kesarkar) ने फेरिवाला कानून लागू करने और फेरीवालों को जगह उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली की तर्ज पर गार्डेन के नीचे मार्केट तैयार करने का निर्देश मनपा प्रशासन को दिया।
मुंबई में फेरीवालो को जगह उपलब्ध कराने को लेकर बड़ी समस्या है। पालक मंत्री दीपक केसरकर ने कहा कि मुंबई में जमीन उपलब्ध कराना टेढ़ी खीर है।फेरीवाले सड़क किनारे बैठते हैं जिससे ट्रैफिक की समस्या पैदा होती है।इस समस्या का निराकरण करने के लिए ड्यूल गार्डेन का उपयोग करने का निर्णय लिया गया है।इस तरह की सुविधा दिल्ली में उपलब्ध है। केसरकर ने कहा की गार्डेन के नीचे मार्केट तैयार किए जानें से लोगो को खेलने की सुविधा मिलेगी और उसी गार्डेन के नीचे लोग सामान खरीद सकेंगे। उन्होंने कहा कि मनपा आयुक्त को प्रायोगिक तौर पर एक गार्डेन के नीचे मार्केट तैयार करने के लिए कहा गया है।यह योजना सफल होती है तो मुंबई में जगह जगह बने मनपा के गार्डेन के नीचे मार्केट बनाना आसान होगा ।फेरीवालों को रोजगार मिलेगा और लोगो को खेल मैदान भी उपलब्ध रहेगा।
मार्केट का भी होगा कायापलट
दीपक केसरकर ने कहा कि मुंबई में मनपा के मुख्य जगहों पर मार्केट है जिनमे सागसब्जी से लेकर मटन मच्छी का व्यवसाय होता है लेकिन उनकी हालत चिंताजनक है। मुंबई (Mumbai) का एक कार्फेड मार्केट ही सबसे अच्छा मार्केट है।इसी तरह पर मनपा अपने सभी मार्केट का विकास करेगी ।उन्होंने बताया कि माहिम स्थित सिटी लाइट मार्केट और दादर स्थित आगर बाजार मार्केट का इसी के तहत विकास किया जाएगा। इन मार्केट में इस तरह की व्यवस्था की जाएगी कि मार्केट के अंदर आने वाले लोगो को दुर्गंध की जरा भी बू नहीं आएगी।केसरकर ने कहा कि दुर्गंध रोकने की मशीन आई है उसका उपयोग मच्छी मार्केट से लेकर साग सब्जी के मार्केट में किया जाएगा।जिससे लोग मनपा की मार्केट में जाने से घबराए नहीं।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Wed, Nov 01 , 2023, 09:03 AM