ठाणे। डॉ.श्रीकांत शिंदे फाउंडेशन (Dr.Shrikant Shinde Foundation) तथा पूर्व नगरसेवक राजन कीणे (Rajan Keene) के संयुक्त तत्वधान में मुंब्रा के आनंद कोलीवाड़ा स्थित अनंत हाल में विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अथिति के रूप में कल्याण ग्रामीण शिवसेना अध्यक्ष गोपाल लांडगे, पूर्व नगरसेवक मोरेश्वर कीणे,बलीराम टकले,आजाद चौगले, सुनील लाणकर, अनिल सुखाले, एफ एम इलियास सहित अनेक मान्यवर मौजूद रहे। राजन कीणे ने बताया कि मुंब्रा कौसा में बेरोजगार युवाओं की संख्या अधिक है। उनके पास डिग्री तो है पर नौकरी नही है। ऐसे लोगों के लिए इस रोजगार मेले में फैसेलिटी मैनजमेंट, बैंकिंग, सेल एंड मार्केटिंग, नरसिंग,आईटी, आईटी ऑल ट्रेड्स, गारमेंट, बैंक ऑफिस आदि की करीब 70 नामचीन कंपनियों के अधिकारी मौजूद रहे। पंजीकृत 300 युवा युवतियों में 90 का चयन हुआ और उन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के मार्गदर्शन में डा श्रीकांत शिंदे फाउंडेशन द्वारा बेरोजगारों को राजगार दिलाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। इस आयोजन को सफल बनाने में खलील भाई, बिलाल भाई, जयकर सावंत, महेश कीणे, राजू देवरुखकर, मुबीन सुर्वे, आशिफ शेख, जूज़र सोनी आदि ने अपना अमूल्य योगदान दिया।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sun, Oct 29 , 2023, 08:52 AM