स्थानीय लोगो के विरोध के बाद मनपा की खुली नींद
मुंबई। दादर स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज पार्क मैदान (Shivaji Park Ground) में धूल की समस्या से निपटने के लिए मनपा प्रशासन ने मैदान में 35 रिंग कुओं के पानी से छिड़काव (spraying with water) कर धूल प्रदूषण (dust pollution) से निपटने का निर्णय लिया है। प्रशासन ने धूल की समस्या से निजात पाने के लिए विशेषज्ञ सलाहकारों की नियुक्ति कर प्रभावी कदम उठाने का भी निर्णय लिया है। मनपा अधिकारियों को यह याद तब आई जब स्थानीय लोगों ने फैलते प्रदूषण से परेशान होकर आंदोलन किया।
मनपा प्रशासन ने मैदान परिसर में वर्षा जल संचयन (rain water harvesting) प्रणाली लगाई गई है। जिसमे 35 नये रिंग कुओं का निर्माण किया गया है. मनपा अब इस रिंग कुओं के पानी को स्प्रिंकल से छिड़काव कर धूल प्रदूषण रोका जाएगा। जबकि धूल की समस्या से पूरी तरह निजात पाने के लिए विशेषज्ञ सलाहकारों की नियुक्ति कर प्रभावी कदम उठाया जाएगा। वर्तमान में छत्रपति शिवाजी महाराज मैदान में प्रतिदिन पानी छिड़काव के लिए लगभग 2,90,000 लीटर पानी की आवश्यकता होती है। जमीन पर धूल प्रदूषण को रोकने के लिए मौजूद 35 रिंग कुओं से उपलब्ध पानी को पूरे मैदान में छिड़काव किया जाएगा। ताकि स्थानीय निवासियों को धूल से परेशानी न हो और मैदान में हरियाली बनी रहे। स्थानीय नागरिकों ने मैदान में डाली गई लाल मिट्टी हटाने का अनुरोध किया है उनका आरोप है कि इसी मिट्टी से अधिक धूल प्रदूषण फ़ैल रहा है। मनपा का कहना है कि हर साल की तरह 6 दिसंबर को डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिन के अवसर पर आने वाले अनुयायियों के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज मैदान में व्यवस्था की जाती है। इसकी तैयारी का काम जल्द ही शुरू होगा. इसलिए प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया कि महापरिनिर्वाणदिन के बाद धूल प्रदूषण संबंधी कार्य किए जायेंगे। तब तक यह अस्थाई विकल्प का उपयोग कर प्रदूषण कम किया जाएगा।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sat, Oct 28 , 2023, 09:33 AM