कृषि मंत्री रहते हुए शरद पवार ने क्या किया?: मोदी

Thu, Oct 26 , 2023, 07:30 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

० सार्वजनिक सभा में अजित पवार के सामने साधा निशाना  
० राज्य को 7500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात
महानगर संवाददाता
मुंबई।
गुरुवार को एक दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शिर्डी में 7500 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। शिर्डी के नजदीक काकडी गांव में सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) की मौजदूगी में शरद पवार (Sharad Pawar) पर टिप्पणी की। मोदी ने कहा कि वर्ष 2014 के पहले महाराष्ट्र के एक नेता कई बार कृषि मंत्री रहे, लेकिन उनके कार्यकाल में किसान बेहद परेशान थे। किसानों के लिए कोई भी योजना काम नहीं कर रही थी। किसानों को अक्सर संघर्ष करना पड़ता था। महाराष्ट्र में किसानों का इस्तेमाल केवल राजनीति के लिए किया गया, लेकिन वर्ष 2014 के बाद ये तस्वीर बदल गई। हमारी सरकार ने किसानों के सशक्तिकरण के लिए काम किया है।

नए दर्शन कतार परिसर का उद्घाटन
प्रधानमंत्री गुरुवार दोपहर शिर्डी पहुंचे, जहां सबसे पहले उन्होंने साईं बाबा समाधि मंदिर में पूजा की। इसके बाद साई मंदिर (Sai Temple) में नए दर्शन कतार परिसर का उद्घाटन किया। इसे बाद उन्होंने निलवंडे बांध की बाई नहर नेटवर्क को राष्ट्र को समर्पित किया। प्रधानमंत्री ने 7500 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र के एक नेता ने कई वर्ष तक केंद्र सरकार में कृषि मंत्री के रूप में काम किया था। व्यक्तिगत तौर पर मैं उनका सम्मान करता हूं, लेकिन सात साल के अपने कार्यकाल में उन्होंने देश के किसानों से साढ़े तीन लाख करोड़ की एमएसपी पर अनाज खरीदी, लेकिन हमारी सरकार ने सात साल में साढ़े तेरह लाख करोड़ की एमएसपी पर अनाज खरीदी।    

बाबा महाराज सातारकर को श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री ने शिर्डी की पावन भूमि को कोटी-कोटी नमन करते हुए अपने भाषण की शुरुआत मराठी में की। पीएम मोदी ने कहा कि पांच साल पहले इस पवित्र मंदिर ने 100 साल पूरे किए। उस वक्त मुझे दर्शन करने का अवसर मिला था। उन्होंने कीर्तनकार बाबा महाराज सातारकर (Baba Maharaj Satarkar) को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश के अनमोल रत्न, वारकरी संप्रदाय के वैभव बाबा महाराज सातारकर का गुरुवार सुबह निधन हो गया। कीर्तन-प्रवचन के जरिए उन्होंने विश्व का मार्गदर्शन किया। उनकी सहज वाणी से निकले 'जय जय रामकृष्ण हरि' कीर्तन सुनकर एक अलग ही आनंद मिलता था।

अच्छी मंशा से कर रहे किसान कल्याण के काम
पीएम मोदी ने कहा कि हम देश के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं और पिछले 10 साल में देश के नागरिकों को निराश नहीं किया है। हमारा लक्ष्य देश के गरीब परिवारों को आगे बढ़ाने में मदद करना है। गरीब कल्याण के लिए सरकार का बजट भी बढ़ रहा है। आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों के मुफ्त इलाज के लिए 70 हजार करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं और गरीबों के आवास के लिए भी सरकार ने 40 लाख करोड़ रुपए खर्च किए हैं। हर घर तक जल पहुंचाने के लिए अब तक 2 लाख करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं। महाराष्ट्र सरकार ने नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना शुरू की है, इससे राज्य के किसानों को कुल 12 हजार रुपए मिलेंगे। महाराष्ट्र में पिछले 5 दशक से निलवंडे बांध का काम अटका हुआ था, वह आज पूरा हो गया। जिस काम का मैंने भूमिपूजन किया, उसी काम के लोकार्पण करने का मुझे अवसर मिला। आज जब डेम पर पानी बहना शुरू हो गया, यह परमात्मा का प्रसाद है। इसकी एक बूंद भी बर्बाद न करें। उन्होंने कहा कि हम अच्छी मंशा से किसानों के कल्याण का काम कर रहे हैं।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups