दो दिवसीय इंटरनेशनल इंटलेक्चुअल मीट का समापन

Tue, Aug 22 , 2023, 08:15 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

मुंबई। प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत अभियान संगठन की तरफ से आयोजित दो दिवसीय इंटरनेशनल इंटलेक्चुअल मीट (International Intellectual Meet) का समापन हो गया। कार्यक्रम के संयोजक और प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के सपनों के भारत को साकार करना ही मेरे जीवन का मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम में नए भारत के उदय और भारत के अमृतकाल परिदृश्य के तहत विभिन्न महानुभावों ने 19 अगस्त और 20 अगस्त को मुंबई के वाय. बी. चव्हाण प्रतिष्ठान में अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक सम्मेलन कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किए।  यह कार्यक्रम आई जी आर पब्लिकेशन और प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत (Self-reliant India) द्वारा  सयुक्त रूप से आयोजित किया गया था। एडवोकेट अखिलेश दुबे ने कहा कि हम प्रेम कुमार के नेतृत्व में देश भर में इंटरनेशनल इंटलेक्चुअल मीट का आयोजन करने की योजना पर काम कर रहे हैं। महिला आयोग की अध्यक्षा रेणु भाटिया ने कार्यक्रम का विधिवत फीता काटकर प्रारंभ किया। उन्होंने अपने जीवन के संघर्ष की कहानी बताई और महिलाओं को हमेशा जीवन में मजबूती से अपनी बात रखने और न हारने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन कवयित्री और एंकर शशि पांडे व शेयर मार्केट के विशषज्ञ पुनीत बरेजा ने किया। 

कई बड़ी हस्तियां हुईं शामिल 
कार्यक्रम में लोढ़ा फाउंडेशन (Lodha Foundation) की चेयरपर्सन डॉ. मंजू मंगल प्रभात लोढ़ा(Dr. Manju Mangal Prabhat Lodha), कोगेफ ग्रुप के चेयरमैन डॉ.रिजवान अदातिया,  सुप्रीम कोर्ट के वकील पुनीत चतुर्वेदी, अतिरिक्त महानिदेशक महाराष्ट्र स्पेशल फोर्स कृष्ण प्रकाश, डॉ. दयानंद तिवारी, सुप्रसिद्ध अभिनेता दान सिंह राजपूत, डॉ. करुणाशंकर उपाध्याय, भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. अवधेश नारायण वर्मा, शिक्षाविद अजीत दुबे, स्मार्ट गांव से जुड़े हुए योगेश साहू, डॉ.राज वर्मा, गौरव खुराना और मेड प्राइम तकनीकी के फाउंडर सम्राट ने अपने विचार व्यक्त किए। इसके अलावा अभिनेत्री निशा पारुलकर, और मिसेस इंडिया यूनिवर्स अनुजा झवेरी सहित अनेक अन्य वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। डॉ. विक्रम भाटिया, अमित गुंडेजा ने विज्ञान और इन्फ्रास्ट्रकचर पर अपनी बातों को रखा

मुनीब चौरसिया उद्यम रत्न से सम्मानित
गोरखपुर के गांव से निकल कर मुंबई में संघर्ष के बल पर सफल व्यापारी बनने वाले मुनीब चौरसिया को उद्यम रत्न से सम्मानित किया गया। इसी क्रम में अरुण कुमार सिन्हा को भारतीय उद्यम रत्न से सम्मानित किया गया। बता दें कि उन्होंने तकरीबन 10 हजार लोगों को रोजगार दिया है। इसके साथ ही ट्रेन दुर्घटना में पैर और हाथ गंवाने के बाद भारत की दिव्यांग क्रिकेट टीम में जगह बनाने वाले हेमल पारीख को सम्मानित किया गया। छोटी सी उम्र में ज्योतिष विद्या में पारंगत होने वाली और अपने सटीक भविष्यवाणी से ख्याति पाने वाली प्रियंका जैन को भी सम्मानित किया गया। 

ये भी हुए शामिल 
इस कार्यक्रम में डॉ.पंकज सोनी, अभिषेक सहाय, सुंदरी ठाकुर, डॉ. प्रशाला, कासम सलेह, राजेश श्रीवास्तव, , रीनू यादव, नमिता पांडे, मुस्कान, पूनम विश्वकर्मा, आजम आजमी, कमर सिद्दीकी, वीणा भाटिया, धर्मेंद्र उपाध्याय और धीरज सिंह सहित अन्य गणमान्य शामिल हुए। इस कार्यक्रम के संयोजन में मुख्य रूप से रामकुमार पाल, डॉ. मुकेश शर्मा, कपिल वर्मा, भोलानाथ चौधरी रहे। कार्यक्रम के सह संयोजक और आईजीआर के संस्थापक अरुण लाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups