मुंबई। 18वीं वर्षगांठ (18th anniversary) की बेला पर बाबू आरएन सिंह (Babu RN Singh) की तस्वीर के समक्ष 'हमारा महानगर' एवं सिंह परिवार के सदस्यों ने सामूहिक रूप से उनकी पावन स्मृति (holy memory) को नमन करते हुए केक काटा (cut the cake) और उनका आशिर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर गीता सिंह, चंदा सिंह, रणधीर सिंह, किरण सिंह, नीतू सिंह, श्वेता सिंह, स्वाति सिंह, प्रिया सिंह, सुरभि सिंह, रेहा सिंह, अंकिता सिंह, रिया सिंह, करण सिंह, अर्जुन सिंह, क्रिश सिंह, आरव सिंह आदि उपस्थित रहे।
'हमारा महानगर' की 18वीं वर्षगांठ सप्ताह समारोह हमारा महानगर मुख्यालय ओमेगा हाऊस हिरानंदानी गार्डन पवई में भव्य रूप से मनाया गया।
महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर दीप प्रज्ज्वलन और केक काटकर वर्षगांठ सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुंबई भाजपा उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह, महानगर की निदेशिका गीता सिंह, उत्तर भारतीय संघ युवा मोर्चा अध्यक्ष संजय सिंह, मुद्रक -प्रकाशक एंव संपादक आर अंतेश सिंह, बीआयएस निदेशक संजु सिंह, मुंबई भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष आदित्य अमरजीत सिंह, रामाज्ञा सिंह, कार्यकारी संपादक राघवेंद्रनाथ द्विवेदी, स्थानीय संपादक आदित्य दुबे, शहर संपादक उदयराज यादव, विपणन विभाग प्रमुख सुधीर दलवी, प्रबंधक राजीव कदम, वितरण विभाग प्रमुख आरके सिंह, पत्रकार मनोज दुबे, दिनेश सिंह, जितेंद्र मिश्रा, आशीष सिंह, रमेश सिंह, संदीप पांडेय, सुरेश कुमार, मातादीन पाल, विमल प्रजापति, रेखा जोशी, विद्या दूबे, आरिफ खान, यशवंत सिंह, प्रितेश सोलंकी, आलोक चौबे, प्रशांत भोर, सुहास चिंदरकर, संतोष परब, कुनाल कासार, प्रदीप आगरे, गणेश पालेकर आदि उपस्थित थे।
सुबह से ही बधाई देने वालों का आवागमन जारी रहा। ब्रजेश राजपूत, राजसिंह (डेन केबल) व्यापारी रितेश सिंह, दिलीप सोनी और धीरज सोनी ने भी महानगर परिवार को वर्षगांठ की बधाई दी।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Aug 21 , 2023, 11:18 AM