स्वतंत्रता दिवस पर झंडा वंदन के बाद बोले मुख्यमंत्री
हर क्षेत्र में महाराष्ट्र को नंबर वन बनाने का प्रयास
मुंबई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कहा कि देश के अन्य राज्यों की तुलना में महाराष्ट्र में निवेश के मामले में नंबर एक है.प्रत्यक्ष रूप से विदेशी निवेश (foreign investment) में महाराष्ट्र देश में पहले स्थान पर है।इस निवेश से रोजगार बढ़ेगा.राज्य कृषि, शिक्षा, ऊर्जा, बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य और पर्यटन जैसे सभी क्षेत्रों में देश में नंबर बनेगा ऐसा मुझे विश्वास है .मंगलवार को 76 वें स्वतंत्रता दिवस पर मंत्रालय प्रांगण में झंडा वंदन करने के बाद मुख्यमंत्री आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर बॉम्बे उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय, मुख्य सचिव मनोज सौनिक, अतिरिक्त मुख्य सचिव सुजाता सौनिक, शिष्टाचार विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव मनीषा म्हैसकर, सूचना एवं जनसंपर्क महानिदेशक जयश्री भोज के साथ-साथ मंत्रालय के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, अधिकारी मौजूद थे। एकनाथ शिंदे ने कहा कि आज मुझे संतुष्टि है कि राज्य के मुखिया के रूप में मैं आम जनता के कल्याण के लिए काम कर पा रहा हूँ। समाज के अंतिम वर्ग को स्वतंत्रता और विकास का अनुभव हो सके, इसके लिए जरूरतमंदों के दुखों को कम करते आना चाहिए. जमीनी स्तर के लोगों तक सरकारी योजना पहुंचनी चाहिए, यहीं सरकार का विचार है और स्वराज्य का रूपांतरण सुराज्य में होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मेरी माटी मेरा देश’ की घोषणा करते हुए हमारी इस जिम्मेदारी का स्मरण हमें कराया है.स्वतंत्रता दिन के औचित्य से इस आवाहन का जिम्मेदारी से पालन करते हुए इस अभियान में बड़ी संख्या में भाग लेने का आवाहन किया.मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले पांच सालों में देश के साढ़े तेरह करोड़ जनता को गरीबी रेखा से बाहर निकालकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीने का नई चेतना दी है.जबकि जनधन खाते के माध्यम से महिलाओं को आत्मसन्मान दिलाया है. अब डीबीटी के माध्यम से योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को मिल रहा है. शिंदे ने कहा कि स्वतंत्रता का सही अर्थ होता है जिम्मेदारी. यह जिम्मेदारी है देश का विकास करने की, एक अच्छा समाज के निर्माण की और सभी को एक साथ लेकर आगे बढ़ने की. केंद्र की तरह ही राज्य में भी विकास की, प्रगति की गंगा बहें, इसके लिए पिछले सालभर काम कर सके, इस बात की विशेष ख़ुशी आज के स्वतंत्रता दिन पर है. बताया कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बीच के समन्वय का नया अध्याय हम लिख रहे है.
सरकार ने सालभर में लिए हुए निर्णय महत्त्वपूर्ण
मुख्यमंत्री ने कहा कि 'सरकार आपके द्वार’ (शासन आपल्या दारी) जैसे क्रांतिकारी योजना में सव्वा करोड़ से अधिक लाभार्थियों को करोड़ों रुपये का लाभ हमने पहुँचाया है. इस योजना के लाभार्थी मेरे समक्ष आते है, तब उनकी आँखों में जो ख़ुशी दिखाई देती है, उसे देखकर मुझे स्वतंत्रता का सही अर्थ समझता है.
किसानों को एक रुपये में पीक बीमा देने में महाराष्ट्र देश में प्रथम स्थान पर
एकनाथ शिंदे ( Eknath Shinde) ने कहा कि किसानों के लिए हमने सिर्फ एक रुपये में पीक बीमा योजना घोषित कर इतिहास में पहली बार किसी राज्य के सर्वाधिक किसानों को बड़े पैमाने पर पीक बीमा लिया है, जिससे डेढ़ करोड़ किसानों ने इस योजना का लाभ हुआ. आपदाग्रस्त किसानों को जरुरत पड़ने पर शर्तों से परे जाकर मदद की है. आजतक साढ़े बारह हजार करोड़ रुपये से अधिक मदद हमारी सरकार ने किसानों को की है. नमो किसान महा सम्मान निधि योजना में केंद्र के 6 हजार रुपये की तरह ही राज्य की ओर से भी 6 हजार रुपये दिए जा रहे है और हर साल 12 हजार रुपये किसानों को दे रहे है. 1.15 करोड़ किसानों के परिवार को इसका लाभ मिलेगा. इसके अलावा लंबित 35 जलसंपदा परियोजनाओं के कामों को गति दी है. साथ ही करीब आठ लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी. जलयुक्त शिवार योजना भी हमने फिर से शुरू की है. समुद्र में बहकर जानेवाला कोकण के नदियों का पानी दूसरी ओर ले जाने के लिए नदीजोड़ परियोजना चलाई जाएगी मराठवाडा वॉटर ग्रिड के माध्यम से नदियों का पानी सूखाग्रस्त क्षेत्र की ओर ले जाने का प्रयास शुरू होने की बात उन्होंने कही.
इसके अलावा सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एसटी की यात्रा मुफ़्त में की है और महिलाओं को यात्रा में 50 फीसदी रियायत दी है, जिसका करोड़ों नागरिकों को लाभ हुआ.
18 साल पुरे होने तक लड़की को एक लाख रुपये अर्थसहायता देनेवाली 'लेक लाडकी' जैसी योजना शुरू की. दिव्यांग बंधू और भगिनियों के लिए स्वतंत्र विभाग शुरू किया. पिछले सालभर में मुख्यमंत्री सहायता निधि कक्ष से 12 हजार से अधिक मरीजों को हमने 100 करोड़ रुपये की मदद की है.महात्मा फुले जीवनदायी स्वास्थ्य योजना में बीमा संरक्षण डेढ़ लाख से 5 लाख रुपये तक बढाया है. राज्य के प्रत्येक नागरिक के लिए यह योजना लागू करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है. राज्य के प्रत्येक नागरिक को सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ़्त जांच और इलाज देने की और राज्य में गरीब लोगों के लिए वंदनीय बाळासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना योजना शुरू किया है.
वस्त्रोद्योग, सूचना प्रौद्योगिकी, ग्रीन हायड्रोजन, बंदरगाह की नई नीतियां हमने लाई है. राज्य में रिक्त सरकारी पदों की भर्ती भी तेजी से जारी है. सभी छात्रों को मुफ़्त में ड्रेस, बूट, मोजे देने का निर्णय लिया है. करोड़ों असंगठित श्रमिकों के लिए महामंडल का गठन किया है.मुख्यमंत्री ने बताया कि दुर्लक्षित हजारों सफाई श्रमिकों के लिए लाड समिति की सिफारिशें लागू की है. उन्हें नौकरी और मकान की शाश्वती दी. निराधारों का निवृत्ति वेतन, आँगनवाड़ी सेविका, आशा सेविका, ग्रामसेवका का मानधन, छात्रों की स्कॉलरशिप, अनुसूचित छात्रों के निर्वाह भत्ता में भी अधिक की वृद्धि की है. सारथी, बार्टी, महाज्योति, अमृत, अण्णासाहेब पाटील आर्थिक विकास महामंडल इन संस्थाओं के जरिये हमने पिछडे, दुर्बल, गरीब युवाओं के उज्ज्वल भविष्य दे रहे है. उमेद अभियान की महिलाओं के स्वयं सहायता गुट के (भांडवलात) पैसों में दोगुनी वृद्धि की है.. शिंदे ने बताया कि प्रधानमंत्री . मोदी ने 9 साल पहले शपथ लेते हुए कहा था कि हमने दी हुए आश्वासनों को यानि हमारे काम की दिशा है. हमारा वहीं लक्ष्य और हमारी वहीँ कटिबद्धता है. देश को आत्मनिर्भर और सामर्थ्यशाली करने का सपना हमें साकार करना है. इसी भावना से महाराष्ट्र की भी प्रगति जारी है. इसके पहले मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास वर्षा बंगले पर झंडा वंदन किया।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, Aug 15 , 2023, 07:09 AM