कांग्रेस-शिवसेना यूबीटी ने कहा, फैल रहा है भ्रम
मुंबई। बीते 12 अगस्त को पुणे में राकांपा प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) और उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) की सीक्रेट मीटिंग से महाविकास आघाड़ी में हड़कंप मचा हुआ है। शरद पवार की तरफ से इसे पारिवारिक बैठक कहा जा रहा था तो उनके सहयोगी दल इसे जनता और कार्यकर्ताओं में भ्रम फैलाने वाला करार दे रहे हैं। शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राऊत (Sanjay Raut) ने कहा कि इस गुपचुप मीटिंग से पार्टी में भ्रम फैल रहा है। कार्यकर्ताओं को समझ में नहीं आ रहा है कि वह किस तरफ है और किसके साथ हैं। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि इस तरह की मुलाकात से लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है। वे आपस में रिश्तेदार हैं तो घर पर मिल सकते हैं, लेकिन कार में सोते हुए जाने और फिर गुपचुप तरीके से मीटिंग करने का क्या मतलब है। पुणे में एक बड़े बिजनेसमैन के बंगले पर शरद पवार और अजित पवार की मुलाकात हुई थी। पटोले ने कहा कि मैंने शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ इस पर चर्चा की है। इस संबंध में हमारे नेता राहुल गांधी से भी बातचीत हुई है। इस पर कांग्रेस आलाकमान की भी नजर है। मुंबई में होने वाली 'इंडिया' गठबंधन की बैठक में भी इस पर चर्चा की जाएगी। वहीं अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल ने कहा कि इस मुलाकात पर आपत्ति की क्या वजह है? राकांपा का झंडा वही है। अजित पवार और शरद पवार के बीच पारिवारिक रिश्ते हैं। ऐसे में वे अगल मिलने गए तो किसी के बुरा मानने की कोई वजह नहीं है।
कोई भ्रम नहीं, हम एकजुट: शरद पवार
वहीं शरद पवार ने कहा कि उनकी और अजित पवार के बीच हुई मुलाकात को लेकर महाविकास आघाड़ी में किसी प्रकार की भ्रम की स्थिति नहीं है। पवार ने कहा कि एमवीए एकजुट है और हम 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में विपक्षी गठबंधन इंडिया की अगली बैठक का सफल आयोजन करेंगे। पवार ने मीडिया से बार-बार एक ही सवाल पूछकर भ्रम की स्थिति पैदा न करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि ‘मैंने, उद्धव ठाकरे और कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने मुंबई में ‘इंडिया’ की बैठक के आयोजन की जिम्मेदारी ली है। अपने भतीजे के कदम की ओर इशारा करते हुए पवार ने कहा कि राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा से हाथ मिलाने वाले एमवीए से अलग गुट का एनसीपी से कोई संबंध नहीं है। शरद पवार और अजित पवार के बीच बार-बार मुलाकात को लेकर शिवसेना (यूबीटी) के मुखपत्र सामना में सोमवार को प्रकाशित संपादकीय में नाखुशी जाहिर किए जाने के सवाल को एनसीपी प्रमुख ने दरकिनार कर दिया।
हमारे साथी ईडी की वजह से भाजपा में चले गए
एनसीपी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल (Jayant Patil) के भाजपा के साथ हाथ मिलाने की अटकलों और पुणे में अजित पवार के साथ मुलाकात के दौरान उनके बारे में चर्चा होने के बारे में पूछने पर एनसीपी प्रमुख ने कहा कि इस तरह की कोई चर्चा नहीं हुई। उन्होंने कहा कि मैंने सुना है कि जयंत पाटिल के भाई को ईडी का नोटिस मिला है। सत्ता का दुरुपयोग कर इस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। हमारे कुछ साथियों को नोटिस प्राप्त हुए थे और उसके बाद वे भाजपा के साथ चले गए। जयंत पाटिल के मामले में भी इस तरह का प्रयास किया जा रहा है लेकिन मैं आश्वस्त हूं कि विचारधारा को लेकर उनका रुख स्पष्ट है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Aug 14 , 2023, 08:44 AM