आठ लाख रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत
मुंबई : आरसीएफ पुलिस (RCF Police) ने अपने ही सब इंस्पेक्टर समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी (Fraud) करने का मामला दर्ज किया है। एक महिला जो मोहशीन नामक शख्स को पैसे डबल करने के लिए देने आई थी। तभी सब इंस्पेक्टर रविन्द्र गायकवाड़ (Ravindra Gaikwad) वहां पहुंचा और मोहसिन को थाने में ले गया। महिला के 10 लाख रुपये भी गायकवाड़ ने ले लिये। मामले में महिला ने आरसीएफ पुलिस थाने में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया है। जिसकी जांच जारी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक महिला शेयर ट्रेडिंग का कारोबार करने वाली है और वह पुणे में रहती है। जिसके साथ कथित तौर पर ठगी की गई। मुंबई के एक पुलिस उपनिरीक्षक रवींद्र गायकवाड़ और आरसीएफ पुलिस स्टेशन के एक पुलिस कांस्टेबल की मदद से 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। आरोपी मोहसिन ने महिला से पैसे को डबल करने के नाम पर लिया, लेकिन कालाघोड़ा इलाके में पैसे लेने के बाद जब वह चेंबूर पहुंचा तब उसे एक व्यक्ति ने एक डिब्बा दिया। जिसे खोलकर वह देखने लगा तभी गायकवाड़ वहां पहुंचा और सामने से ट्रेनिंग से लौट रहे कॉंस्टेबल की मोटरसायकिल रुकाई और उसपर बिठाकर मोहसिन को आरसीएफ पुलिस थाने में ले गया। महिला भी अपनी कार लेकर उसके पीछे पीछे थाने में पहुंची।
दोगुना पैसा देतव का किया था वादा
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी मोहसिन और महिला की मुलाकात पुणे के एक सेमिनार में हुई थी। जिसके बाद फोन पर बात करते करते उनके बीच बातचीत बढ़ी। मोहसिन ने एक दिन महिला को फोन किया और कहा कि अगर वह उसे 10 लाख रुपये देगी तो वह उसे डबल बीस लाख रुपये देगा। लेकिन जब वह पुणे से कार लेकर मुंबई पहुंची तब इनलोगों ने मिलकर महिला के पैसे गबन कर गए।
पैसे मांगने पर लौटाए पौने दो लाख
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाने से जब मोहसिन निकाला तब वह ऑटो में था जिसमें एक दूसरा व्यक्ति भी बैठा था। महिला ने उस ऑटो का पीछा किया और ऑटो के आगे कार लगाकर ऑटो को रुकाया। तभी मोहसिन ऑटो से उतरकर महिला की कार में सवार हो गया। दोनों साथ में गए महिला ने जिद कर लिया कि अगर उसे पैसे नहीं मिले तो वह बवाल कर देगी। तभी आरोपी ने मझगांव के पास पहुंचकर महिला को एक थैली में कुछ पैसे दिए।
बीपीटी रोड़ पर उतरकर फरार हो गया मोहसिन
मझगांव के बाद फिर से दोनों फ्री वे की तरफ से बीपीटी रोड़ गए। जहां मोहसिन सिगरेट पीने के लिए उतरा और महिला को पैसे गिनने के लिए कहा। जब महिला ने पैसे गिने तब उसमें 1 लाख 75 हजार रुपये थे। इतने में मोहसिन वहां से फरार हो गया। जिसके बाद महिला एक राहगीर की मदद से शिवड़ी पुलिस थाने पहुंची। जहां के अधिकारी उसे आरसीएफ थाने में ले गए और वहां एफआईआर दर्ज कर लिया गया।
गायकवाड़ से पुलिस की पूछताछ
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गायकवाड़ को आरसीएफ पुलिस ने जांच के लिए हिरासत में ले लिया है। डीसीपी हेमराज सिंह राजपूत ने बताया कि मामले में दो लोगों खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज की गई है। दो अज्ञात लोग भी हैं जिनकी तलाश जारी है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, Aug 11 , 2023, 07:16 AM