० महिला सुरक्षा को लेकर राज्यपाल से मिला युवती सेना का प्रतिनिधिमंडल
० ठोस कार्रवाई की मांग, सरकार ने कदम नहीं उठाए तो आंदोलन की चेतावनी
मुंबई। राज्य में महिलाओं की सुरक्षा (women safety) को लेकर ठोस कदम उठाए जाने, शक्ति कानून को तत्काल लागू करने की मांग को लेकर युवती सेना (ठाकरे गुट) के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को राज्यपाल रमेश बैस (Governor Ramesh Bais) से मुलाकात की। राज्यपाल को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि मणिपुर में ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिससे भारत का सिर शर्म से झुक गया। महाराष्ट्र में भी महिलाओं के खिलाफ हिंसा, अत्याचार, महिलाओं के लापता होने की घटनाएं बढ़ी हैं। हर जगह महिलाओं में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है। युवती सेना ने राज्यपाल से इन घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जरूरी कदम उठाने की मांग की।
युवती सेना तथा महिला आघाड़ी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उचित समाधान नहीं निकाला गया तो शिवसेना स्टाइल में सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर युवा सेना की कार्यकारणी सदस्य शीतल सेठ देवरुखकर, सुप्रदा फातर्पेकर , राजोल पाटिल, धनश्री कोलगे, उपसचिव युवासेना रेणुका विचारे, लायना रामगिरी युवती विभागधिकारी मलबार हिल, वैष्णवी चव्हाण ठाकुर, प्रियंका गोकर्णे मुंबई संयोजक, विधानपरिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे, विशाखा राऊत, मीना कांबली, ज्योति ठाकरे, संजना घाडी, पूर्व नगरसेविका प्रवीणा मोरपरकर, अंजली नाईक, पूर्व महापौर श्रद्धा जाधव, दीपमाला बडेकर, पद्मावती शिंदे, युगंधरा सालेकर महिला, संतोष शिंदे आदि उपस्थित थे।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Aug 10 , 2023, 06:22 AM