Train firing incident : चेतन सिंह के वॉयस सैंपल की क्‍यों हो रही जांच? कैसे कसता जा रहा है RPF जवान पर शिकंजा? समझें

Wed, Aug 09 , 2023, 11:56 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

Jaipur Express Train Firing:  जयपुर एक्‍सप्रेस ट्रेन में एएसआई (ASI in Jaipur Express train) सहित चार लोगों की हत्‍या करने के आरोपी आरपीएफ जवान चेतन सिंह (RPF jawan Chetan Singh) को लेकर रेलवे पुलिस का कहना है कि उसके वॉयस सैंपल (voice sample) को जांच के लिए दिल्ली के फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (Forensic Science Laboratory) में भेजा गया है. सूत्रों के मुताबिक यात्रियों के मोबाइल से बने वीडियो और फोटोज को भी रेलवे पुलिस ने जांच के लिए फोरेंसिक में भेजा है. इसके जरिए जीआरपी यह जानना चाहती है कि यात्रियों द्वारा ट्रेन में बनाए गए वीडियो के जो आवाज है, वो चेतन सिंह की ही है या नहीं. अगर वॉयस सैंपल के माध्‍यम से आवाज का मिलान हो जाता है तो चेतन सिंह पर शिंकजा और भी मजबूत हो जाएगा.
पुलिस द्वारा अदालत में दिए रिमांड पेपर के मुताबिक, सिपाही चेतन सिंह के साथ-साथ ASI मीना, कांस्टेबल अमेय आचार्य और नरेंद्र परमार के कॉल डेटा रिकॉर्ड को खंगाला गया, जिसमें यह साफ हुआ है कि नालासोपारा में तैनात आरपीएफ कांस्टेबल कुलदीप राठौड़ ने अमेय आचार्य को कॉल करके सबसे पहले ASI मीना को चेतन सिंह द्वारा गोली मारने की जानकारी दी थी. रिमांड कॉपी के मुताबिक जीआरपी को आरोपी चेतन सिंह के पूरे मेडिकल जांच की रिपोर्ट का इंतजार है. चेतन सिंह का पूरी मेडिकल जांच कूपर अस्पताल में कराई गई है और इस रिपोर्ट के आने के बाद ही यह साफ होगा कि उसका मेंटली डिस्टर्ब होने का दावा कितना सही है.
100 लोगों के बयान दर्ज
रिमांड कॉपी के मुताबिक जीआरपी ने अब तक जिन 100 लोगों के बयान दर्ज किए हैं, उसमें आरपीएफ के दो जवानों के अलावा ट्रेन मैनेजर, लोको पायलट, असिस्टेंट लोको पायलट, टीसी और पैंट्री कार में काम करने वाले कई कर्मचारी शामिल हैं. इन लोगों का बयान बेहद ही अहम है. रिमांड कॉपी के मुताबिक लोअर परेल के जिस बैरक में चेतन सिंह रहता था, वहां उसके साथ रहने वाले आरपीएफ जवानों का जीआरपी ने बयान दर्ज किया है। अपने इस बयान में इन जवानों ने चेतन सिंह के व्यवहार और बैठक में उसके रहन-सहन का जिक्र किया है. रिमांड कॉपी के मुताबिक जीआरपी अभी भी घटना के समय ट्रेन में मौजूद कई यात्रियों और रेलवे स्टाफ से संपर्क करके उनका बयान दर्ज करने की कोशिश कर रही है.
गोलीकांड का वीडियो तलाश रही पुलिस
गोलीकांड की घटना के बाद ट्रेन में मौजूद कई लोगों ने अपने मोबाइल में चेतन सिंह का वीडियो बनाया था. उनकी तलाश जीआरपी अब भी कर रही है, ताकि उनसे वीडियो अपने कब्जे में लेकर उसे सबूत के तौर पर इस्तेमाल कर सके. इन वीडियो के मिलने के बाद आरोपी से पूछताछ करने की तैयारी में है जीआरपी, लेकिन अभी भी कई ऐसे यात्री, जिन्होंने वीडियो बनाया था, वो जीआरपी की पहुंच से बाहर हैं.

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups