0 मुंबई रेलवे विभाग के तीन स्टेशन कांजुरमार्ग, परेल, विक्रोली शामिल
0 मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का जताया आभार
मुंबई। देश के रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए चलाई जा रही अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने किया। इस योजना में महाराष्ट्र के 44 रेलवे स्टेशनों का समावेश करने पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) के प्रति आभार प्रकट किया है। मुख्यमंत्री शिंदे (Chief Minister Shinde) ने कहा कि इसके पहले ही केंद्रीय बजट में महाराष्ट्र की रेलवे परियोजनाओं के लिए 13 हजार 539 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था जिससे राज्य के 123 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। इन स्टेशनों में बुनियादी सुविधाओं एवं अपडेट सुविधा और रेलवे मार्ग के कामों को आगे बढ़ाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के रेलवे स्टेशनों की दृष्टि से आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण दिन है। देश के 508 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास करने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना का शुभारंभ हुआ है। इस योजना के तहत निर्माण होने वाली सुविधाओं की वजह से रेलवे स्टेशनों का परिवर्तन होगा, साथ ही यात्रियों को उत्तम सुविधाएं भी मिलेगी। अमृत भारत स्टेशन योजना की वजह से रेलवे स्टेशनों का पुनरुज्जीवन होने के साथ -साथ रेलवे स्टेशन की जगह और स्टेशन के परिसर का विकास, प्रतिक्षागृह, स्वच्छतागृहे, लिफ्ट, एस्कलेटर, मुफ्त वायफाय, स्थानीय उत्पादों को बिक्री के लिए स्वतंत्र केंद्र, यात्रियों को जानकारी देने के लिए उद्घोषणा प्रणाली, दिव्यांगों के लिए सुविधा आदि सुविधाएं चरणबद्ध पद्धति से किए जाने की बात कहते हुए इन विविध ढांचागत सुविधाओं का नया अध्याय रेलवे के इतिहास में दर्ज होगा। यह विश्वास भी मुख्यमंत्री शिंदे ने व्यक्त किया।
अमृत भारत स्थानक योजना में शामिल महाराष्ट्र के विभागवार रेलवे स्टेशन: मुंबई रेलवे विभाग – कांजुरमार्ग, परेल , विक्रोली, सोलापुर रेलवे विभाग– अहमदनगर, दौंड, कोपरगांव, कुर्डुवाडी जंक्शन, लातूर, उस्मानाबाद, पंढरपुर, सोलापुर, पुणे रेलवे विभाग - आकुर्डी, कोल्हापुर, तलेगांव, भुसावल रेलवे विभाग – बडनेरा, मलकापुर, चालीसगांव , मनमाड, शेगांव, नागपुर रेलवे विभाग – वडसा, गोंदिया, चांदाफोर्ट, बल्लारशाह, चंद्रपुर, धामणगाव, गोधनी, हिंगणघाट, काटोल, सेवाग्राम, नरखेड, पुलगांव, नांदेड रेलवे विभाग – औरंगाबाद, गंगाखेड, हिंगोली डेकन, जालना, किनवट, मुदखेड, नगरसोल, परभणी, परतूर, पूर्णा, सेलू, वाशिम, सिकंदराबाद रेलवे विभाग – परली वैजनाथ
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sun, Aug 06 , 2023, 08:36 AM