राकांपा रही नरम, नहीं टूटा भरम

Sat, Aug 05 , 2023, 07:40 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

0  किस खेमे में कितने विधायक पर से नहीं हटा पर्दा  
0 अजित पवार ने कहा, मैं बनाए रखना चाहता हूं संभ्रम  
मनोज दुबे

मुंबई। महाराष्ट्र विधानमंडल का मानसून अधिवेशन (monsoon season) कई मायनों में यादगार रहा। सत्र के शुरुआती दिन से ही एनसीपी के विधायकों को लेकर उपजा भ्रम का सत्र के समापन तक अंत नहीं हुआ। सदन में राकांपा के विधायक नरम बने रहे और इस बात का खुलासा नहीं हो पाया कि अजित पवार खेमे में कितने विधायक हैं और शरद पवार के साथ कितने? विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर (Rahul Narvekar) की तरफ से भी इस बात का खुलासा करने की कोशिश नहीं की गई। सत्रावसान के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब अजित पवार (Ajit Pawar) से यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आप मेरे विधायकों की फिक्र मत कीजिए। मैं इस बारे में आपका भ्रम बनाए रखना चाहता हूं। सत्र के दौरान विपक्ष कमजोर नजर आया। हालांकि कांग्रेस की तरफ से मोर्चा संभालने की पूरी कोशिश की गई। सत्र के दौरान कुल 13 दिनों का कामकाज हुआ और किसी भी दिन दिवस भर के लिए सदन का कामकाज स्थगित नहीं हुआ हालांकि विपक्ष ने कई मौके पर सदन से वॉक आउट जरूर किया। तीन सप्ताह के सत्र के दौरान दो सप्ताह तक विधानसभा का कामकाज नेता प्रतिपक्ष के बिना ही चला। आखिरी के दो दिनों में कांग्रेस ने विजय वडेट्टीवार को नेता प्रतिपक्ष चुना। विजय वडेट्टीवार (Vijay Vadettiwar) को 7 दिसंबर से नागपुर में होने वाले शीतकालीन सत्र में बैटिंग करने का मौका अवश्य मिलेगा।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को मिली तारीफ
सत्र के पहले सप्ताह में भाजपा नेता किरीट सोमैया के वायरल वीडियो की चर्चा रही। विधान परिषद में विपक्ष ने यह मामला उठाया तो उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने मामले की उच्‍च स्‍तरीय जांच के आदेश दिए। विपक्ष ने विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोरे के खिलाफ मोर्चाबंदी की। सपा विधायक अबू आसिम आजमी के वंदेमातरम नहीं बोलने से इंकार करने पर जमकर बवाल हुआ। इस पर अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने आजमी को फटकार लगाई। सत्र के दौरान 20 अगस्त को ईशालवाडी में भूस्खलन की दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई। मुख्यमंत्री ने घटनास्थल पर पहुंचकर दिन भर राहत और बचाव कार्य का नेतृत्व किया। इससे हमेशा ऑन फील्ड रहने वाले शिंदे की जमकर तारीफ भी हुई।

फंड वितरण में लगा भेदभाव का आरोप
विपक्षी विधायकों को निधि वितरण में भेदभाव का मामला भी गूंजा। सत्र खत्म होने के बाद अजित पवार ने कहा कि 24 विधायकों को कम निधि मिलने की शिकायत मिली है। इस मामले में चर्चा कर मामले का हल निकाला जाएगा। इसके पहले अजित पवार ने कहा था कि निधि वितरण का फार्मूला महाविकास आघाड़ी सरकार का है।  

संभाजी भिडे के खिलाफ कांग्रेस आक्रामक
अमरावती में शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्तान संगठन के प्रमुख संभाजी भिडे (Sambhaji Bhide) के महात्‍मा गांधी के बारे में दिए गए विवादित बयान पर कांग्रेस ने आक्रामक रुख अपनाया। यहां तक कि संभाजी भिडे को गुरुजी बोलने पर आपत्ति प्रकट की गई। उप मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कार्रवाई के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। अमरावती में भिडे के खिलाफ एफआईआर की गई है।  

उद्योग विभाग का श्‍वेत पत्र
महाराष्ट्र से बाहर गए उद्योगों को लेकर उद्योग विभाग ने श्‍वेत पत्र निकाला। इसमें सरकार को क्लीन चिट दी गई। हालांकि विपक्ष ने व्‍हाइट पेपर को ब्‍लैक पेपर कहा। अंतिम आडवडा सप्‍ताह पर चर्चा के जवाब में मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मातोश्री पर जमकर निशाना साधा।  

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups