Seema Haider controversy: पार्टी का टिकट देने का सवाल ही पैदा नहीं होता! सीमा को पार्टी में शामिल करने के सवाल पर बोले अठावले

Fri, Aug 04 , 2023, 01:34 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

नई दिल्‍ली. अवैध तरीके (illegally) से अपने प्‍यार के खातिर पाकिस्‍तान से आई सीमा हैदर क्‍या भारतीय राजनीति (Indian politics) में कदम रखने वाली हैं. कयास लगाए जा रहे थे कि सीमा हैदर (Seema Haider) केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले (Ramdas Athawale) की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (Republican Party of India) में शामिल हो सकती हैं. इस मामले में अब आठवले की तरफ से सफाई दी गई है. संसद भवन के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्‍होंने कहा कि सीमा को उनकी पार्टी का नहीं बल्कि पाकिस्‍तान का टिकट दिया जाएगा.
रामदास आठवले ने कहा, ‘हमारी पार्टी का सीमा हैदर से कोई लेनादेना नहीं है. वो पाकिस्‍तान से भारत आ गई है. उन्‍हें हमारी पार्टी का टिकट दिए जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता. अगर उन्‍हें कोई टिकट देना ही है तो भारत से पाकिस्‍तान का टिकट देंगे लेकिन पार्टी का टिकट देने का सवाल ही पैदा नहीं होता. उनकी पहचान सचिन से हो गई. वो पाकिस्‍तान से इतने बच्‍चों को लेकर आ गई. मुझे लगता है कि सुरक्षा एजेंसिया इसकी जांच कर रही हैं. सचिन मीणा के पड़ोस के गांव में रहने वाले हमारे किसी कार्यकर्ता ने मुझे बिना पूछे सीमा हैदर को लेकर इस तरह का स्‍टेटमेंट दे दिया है.’
क्‍या फिल्‍मों में आएंगी सीमा?

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr"><a href="https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH</a> | Delhi: On Pakistani national Seema Haider, Ramdas Athawale, President, Republican Party of India (Athawale) &amp; Union Minister says, &quot;Our party has no relations with Seema Haider. She has come from Pakistan to India...There is no question of including her in our party...If… <a href="https://t.co/o735VvRh4u">pic.twitter.com/o735VvRh4u</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1687351195684511745?ref_src=twsrc%5Etfw">August 4, 2023</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
रामदास आठवले ने सीमा के फिल्‍मों में काम करने के कयासों पर भी अपना पक्ष रखा. उन्‍होंने कहा, ‘सीमा हैदर पर अभी जांच चल रही है. जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक कोई प्रोड्यूसर डायरेक्टर उनको फिल्म में कैसे ले सकता है. जब जांच पूरी हो जाएगी तब फिल्मों में काम देना है कि नहीं देना, यह उन लोगों को सोचना चाहिए. फिल्म में लेना है कि नहीं लेना है, काम करना है कि नहीं करना है, यह वह अपना देखें लेकिन पार्टी में हम नहीं लेंगे, यह तय है. जो भारत का नागरिक ही नहीं है उसको हम कैसे पार्टी लेंगे. हां अगर उसको टिकट चाहिए तो मैं पाकिस्तान का टिकट जरूर दे सकता हूं, जाने के लिए।’

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups