बांद्रा पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
मुंबई : बांद्रा में रहनेवाले एक सीनियर सिटीजन को आयुष्मान भारत कार्ड रजिस्ट्रेशन (Ayushman Bharat Card Registration) करने के नाम पर धोखाधड़ी (Fraud) किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी से संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता को आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड बनवाना था। इसलिए उन्होंने गूगल पर आयुष्मान कस्टमर केअर नंबर सर्च किया। जिसमें उन्हें 8249748371 नंबर मिला। इसिपर उन्होंने फोन किया, तब उन्हें अपना नाम मिश्रा बताते हुए एक शख्स ने फोन किया। फोन करनेवाले ने खुद को आयुष्मान कस्टमर केअर में काम करनेवाला कर्मचारी बताया। इसके बाद आयुष्मान भारत कार्ड के लिए प्रोसेस करने हेतु, एक एप्लिकेशन डाउनलोड करने कहा। जिसका नंबर आरोपी ने उसे देने के लिए कहा। बस इसके बाद मोबाइल का कंट्रोल उंसके पास चला गया और अकाउंट से पैसे गायब (money missing from account) हो गए।
हेल्थ कार्ड बनवाने के लिए गूगल पर किया सर्च
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हेल्थ कार्ड बनवाने केलिए शिकायतकर्ता ने पहले गूगल पर आयुष्मान कस्टमर केअर सर्च किया। जिसमें उन्हें एक नंबर प्राप्त हुआ। उस नंबर पर फोन करने पर सामने से बात कर रहे व्यक्ति ने आपना नाम मिश्रा बताया और कार्ड बनाने के लिए उनके मोबाइल में एनिडेस्क एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए कहा। जिंसके बाद एप्लिकेशन में आनेवाला कोड मंगाकर मोबाइल का एक्सेस अपने पास ले लिया और एक के बाद एक ट्रांजिक्शन कर अकाउंट खाली कर दिया।
ट्रांजिक्शन फेल का मैसेज आने पर हुआ खुलासा
शिकायतकर्ता पेशे से रियाल स्टेट का व्यवसाय करते हैं। कोड लेने के बाद आरोपी ने शिकायतकर्ता से उनका पूरा नाम, आधार कार्ड और जन्म तारीख पूछा जिसकी जानकारी उन्होंने शिकायतकर्ता को दी। इस बीच उनके मोबाइल पर यूनियन बैंक से 90 हजार रुपये का ट्रांजिक्शन फेल होने का मैसेज आया। इसकी पूछताछ करने के लिए जब वे यूनियन बैंक में गए तब उन्होंने देखा कि उन्हें डीसीबी बैंक से पांच हजार तीन बार, यूनियन बैंक से 50 हजार और एचडीएफसी बैंक से पांच हजार रुपये कटने का मैसेज आया। इसके बाद उन्हें पता चल गया कि आयुष्मान कार्ड बनाने वाले ने ही यह धोखाधड़ी की है। उस नंबर पर जब वे फोन लगाने लगे तब वह बंद आ रहा था।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Aug 03 , 2023, 08:15 AM