उद्धव ठाकरे पर भाजपा अध्यक्ष बावनकुले का पलटवार
मुंबई। पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के बयान पर सत्ताधारी भाजपा और शिंदे गुट की शिवसेना आक्रमक हो गई है। दोनों पार्टियों ने उद्धव ठाकरे पर चौतरफा निशाना साधा है। रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले (Chandrashekhar Bawankule) ने ठाकरे को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि महाविकास आघाड़ी सरकार का नेतृव करने वाले उद्धव ठाकरे कई महीनों बाद शनिवार को मातोश्री (Matoshree) के बाहर निकले और मचलते मचलते ठाणे पहुंचे, जहां कभी याद न करने वाले उन्हें उत्तर भारतीय मतदाताओं को संबोधित करते हुए एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि देश के लिए पीएम मोदी क्या कर रहे हैं इसका प्रमाण पत्र उद्धव ठाकरे से नहीं चाहिए। मोदी ने देश का नाम ऊंचा किया है। वही उद्धव ठाकरे की हिंदुत्व विरोधी भूमिका से शिवसैनिको का सम्मान गिर गया है। पीएम मोदी को हिटलर शाही वाले बयान पर बावनकुले ने उद्धव ठाकरे से पूछा की मोदी अगर हिटलर हैं तो सोनिया गांधी क्या हैं, सत्ता की कुर्सी के लिए उनके शरण में जाकर झुकना पड़ा। उद्धव के मेरा परिवार मेरी जवाबदारी वाले बयान पर भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यह सिर्फ़ ठाकरे के भाषण में दिखाई पड़ता है मंत्री आदित्य ठाकरे आपके सच्चे शिवसैनिक पूरे कोरोना काल में कही दिखाई नहीं दिए।
कौन गद्दार इसकी व्याख्या होनी चाहिए केसरकर
शिवसेना के प्रवक्ता और स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर (Deepak Kesarkar) ने उद्धव ठाकरे के बयान पर उनपर हमला बोला । ठाकरे पर तंज कसते हुए केसकर ने कहा कि विपक्षी दलों ने एनडीए के विरोध में इंडिया नाम की आघाड़ी बनाया है, जिसमें चर्चा है कि आघाड़ी की तरफ से उद्धव ठाकरे को प्रधानमन्त्री बनाया जाएगा, इसलिए ठाकरे को उस पर ध्यान देना चाहिए। ठाकरे सहित पूरे विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए केसरकर ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए मतदार क्षेत्र चुनना पड़ता है, क्या पीएम मोदी के लहर सामने टीक सकते हैं। इस पर उद्धव ठाकरे को पहले विचार करना चाहिए।
उद्धव के गद्दार वाले बयान का जवाब देते हुए दीपक केसरकर ने कहा कि हमे गद्दार कहने से पहले उन्हे अपने बारे में सोचना चाहिए की गद्दारी किसने की है। साल 2019 विधानसभा का चुनाव शिवसेना और भाजपा ने मिलकर लड़ा था जनता ने हमें बहुमत भी दिया लेकीन चुनाव बाद भाजपा को धोखा देकर कांग्रेस और राकापा के साथ मिलकर सरकार किसने बनाई यह जनता देख रही है। जनता भाजपा और शिवसेना को बहुमत दिया था इसलिए हम उनके साथ गए हमने किसी को धोखा नही दिया है। उन्होंने कहा कि कौन गद्दार है इसकी व्याख्या होनी चाहिए, क्योंकि हमने कोई गद्दारी नहीं की है। केसरकर ने कहा कि उद्धव का हम पहले भी सम्मान करते थे और आज भी करते हैं उनके बारे में मैं कुछ नहीं बोलूंगा उन्हें कभी गद्दार नहीं कहूंगा, लेकिन गद्दारी किसने की इस पर चर्चा होनी चाहिए।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sun, Jul 30 , 2023, 09:07 AM