सीमेंट कंक्रीट में बनी थी सड़क
सड़को के गढ्ढों पर लगा छाता
मुंबई। आरे कालोनी (Aarey Colony) स्थित न्यूजीलैंड होटल (new zealand hotels) के पास अभी 6 माह पूर्व बनी सड़क गढ्ढे में तब्दील (road turned into pothole) हो गई।इस सड़क पर रोजाना बड़ी संख्या में वाहनों का आवागमन तो होता ही है लेकिन बड़ी संख्या में लोग सुबह मार्निंग वाक के लिए भी उपयोग करते है। मनपा ने इस सड़क को सीमेंट कंक्रीट बनाया था। आरे की सड़क पहले आरे प्राधिकरण के पास थी लेकिन सड़क की खस्ता हाल पर राज्य सरकार ने आरे कालोनी की सड़क मनपा के जिम्मे सौप दी थी।
बता दे कि आरे कालोनी में काने वाले लगभग 7 किमी सड़क को सीमेंट कंक्रीट (cement concrete) करने का काम मनपा द्वारा किया जा रहा है। सीमेंट कंक्रीट के चल रहे काम के कारण ट्रैफिक को न्यूजी लैंड होटल के कस से डायवर्ट कर दिया गया है।इस सड़क पर बढ़ी वाहनों की आवाजाही को देखते हुए इस सड़क को 6 माह पूर्व ही मरम्मत किया गया था। न्युजी लैंड में पास की इस सड़क का उपयोग स्थानीय लोग तबेले में काम करने वाले लोग तबेले तक आने जाने के लिए करते है और बड़ी संख्या में लोग मॉर्निंग वाक के लिए उपयोग करते है। आरे कालोनी लगभग 7 किमी में फैली सड़क को सीमेंट कंक्रीट करने का काम मनपा के माध्यम से किया जा रहा है।जिसके चलते लोग बड़ी संख्या में लोग इस सड़क का उपयोग करने लगे है । मनपा ने इस सड़क को अभी 6 माह पूर्व ही मरम्मत किया था । लेकिन अब यह सड़क गढ्ढों में तब्दील हो गई है स्थानीय लोगो का आरोप है कि पहले से भी बुरी हालत मे सड़क हो गई है।के पूर्व वार्ड के अधिकारियो का कहना है कि अभी किया गया मरम्मत कार्य केवल अस्थाई तौर पर किया गया था ।सड़क का अभी पूरी तरह मरम्मत कार्य किया जाना बाकी है । आरे कालोनी की कुल 45 किमी सड़क को आरे प्राधिकरण की ओर से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के निर्देश पर मनपा को सौंपा गया है।सड़क की खस्ता हाल देखकर लोग अब मनपा के मरम्मत कार्य पर ही उंगली उठाने लगे है।रात के समय तो छोड़िए अब दिन में इस सड़क पर से वाहनों का आवागमन खतरे से खाली नहीं है ऐसा स्थानीय लोगो का आरोप है।मनपा के पूर्व और मनपा के सड़क विभाग के अधिकारियो ने कहा कि मानसून बीतने के बाद सड़क का दोबारा मरम्मत कार्य किया जाएगा।जिसके लिए ठेकेदार को ठेका दिया गया है ।मनपा का कहना है कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अभी फौरी तौर पर सड़क को मनपा के जिम्मे करने की कार्रवाई हुई है कागजी कार्रवाई पूरा होने। के बाद मनपा इस सड़क को पूरी तरह मरम्मत करने का काम पूरा करेगी।फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने आरे कालोनी की खस्ता हाल सड़क पर आरोप लगाते हुए कहा कि मनपा सड़क के निर्माण में करोड़ों का घोटाला कर रही है।अंधेरी पूर्व में गुंदावली मेट्रो स्टेशन के पास भी सड़क गढ्ढों में तब्दील हो गई है मनपा मेट्रो का चल रहे काम के कारण मेट्रो की जिम्मेदारी बताकर अपना पल्ला झाड़ने का आरोप लगाया। पंडित ने आरोप लगाया कि सड़क के ऊपर मेट्रो लाइन होने के कारण पानी सीधे सड़क पर नही गिर रहा है बावजूद इसके सड़क गढ्ढे में तब्दील हो रही है।
वाच डॉग फाउंडेशन ने गढ्ढों पर छतरी लगाकर जताया विरोध
मरोल के पास सड़को पर बने गढ्ढों पर वाच डॉग फाउंडेशन की ओर से गढ्ढों की सुरक्षा को लेकर छतरी लगाकर शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया गया।गढ्ढों को बारिश से बचने के लिए उनके ऊपर छतरी लगाई गई थी।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sat, Jul 29 , 2023, 07:25 AM