गोवा. गोवा में बेहद सनसनीखेज घटना (sensational incident) सामने आई है. यहां एक रेप पीड़िता (rape victim) आरोपी से सरेआम भिड़ गई. पीड़िता ने आरोपी को पहले बुलाया और उसकी आंखों में मिर्च पाउडर (sprayed chilli powder) का स्प्रे कर दिया. फिर बीच सड़क (middle of the road) पर उसकी बुरी तरह से पिटाई कर डाली. लेकिन, इस बीच आरोपी को भी मौका मिल गया और वह भी पीड़िता से भिड़ गया. इस दौरान दोनों के बीच सड़क पर ही मारपीट होती रही, जिसका वीडियो भी सामने आया है.
दरअसल, जिस लड़की ने युवक को पीटा है, वह गोवा की एक कॉलेज में पढ़ती है. लड़की का आरोप है कि एक दिन उसकी स्कूटी खराब हो गई तो उसने आरोपी यूसुफ को मदद के लिए बुलाया था. लेकिन, यूसुफ ने मदद के नाम पर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. आरोप है कि यूसुफ लड़की को पहले एक गैरेज में लेकर गया, जहां गैरेज मैकेनिक ने लड़की से स्कूटी के कुछ पार्ट्स मंगाने के लिए कहा . लड़की के पास पैसे नहीं थे. इस पर यूसुफ ने मदद का उसे भरोसा दिया.
लड़की ने लगाए आरोप
लड़की का आरोप है कि यूसुफ ने उसे आश्वासन दिया कि पार्ट्स खरीदने के पैसे वो देगा. फिर उसे कार में बैठा झांसे में लेकर एक सुनसान जगह पर ले गया. यहां उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि पीड़िता ने यूसुफ पर भरोसा इसलिए किया, क्योंकि यूसुफ उसी मोहल्ले में रहता था, जिस मोहल्ले में वह रहती थी.
ब्लैकमेल कर रहा था, बोली पीड़िता
पीड़िता का आरोप है कि वहइस घटना से बेहद सदमे आ गई थी. वहीं, दूसरी तरफ यूसुफ उसे लगातार फ़ोन कॉल के जरिए ब्लैकमेल करने लगा. वह उसे लगातार फोन कर रहा था. लेकिन, बीते 3 दिन तक उसने कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद 28 जुलाई को ही उसने युसूफ को सबक सिखाने की सोच ली.
इसके बाद पीड़िता ने यूसुफ को कॉलेज के गेट के बगल में मौजूद मन्दिर के पास बुलाया और उसकी आंखों मे मिर्च पाउडर का स्प्रे कर दिया. साथ ही बीच सड़क पर ही उसकी जमकर पिटाई कर डाली. लेकिन इसी बीच यूसुफ को भी मौक़ा मिल गया और स्प्रे उसके हाथ लग गया. उसने पीड़िता के चेहरे पर स्प्रे कर दिया. हालांकि, लड़की कमजोर नहीं पड़ी. वह युसुफ़ के कपड़े को पकड़कर लटक गई, जिससे उसके कपड़े फट गए.
आखिरकार मौके पर पुलिस भी पहुंची. पुलिस ने यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने पीड़िता का भी बयान दर्ज किया है. पुलिस ने यूसुफ को रेप, ब्लैकमेल करने और मारने-पीटने के आरोप में गिरफ्तार किया है. वहीं, इस घटना से पुलिस के अफसर भी दंग हैं.
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sat, Jul 29 , 2023, 02:10 AM