० उपमुख्यमंत्री ने दिया एसआईटी से जांच कराने के निर्देश
मुंबई। शुक्रवार को विधानसभा में भाजपा विधायक प्रशांत बंब ने लक्ष्यभेदी सूचना के जरिए मीरा-भायंदर (mira-bhayandar) के भूमाफियाओं (land mafia) का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि ये भूमाफिया पहले किसानों से उनकी जमीन का करार करते हैं और फिर जब किसान जमीन के पैसे मांगते हैं तो उन्हें अंडरवर्ल्ड से धमकी दिलवाते हैं। जवाब में उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा कि इस तरह के मामलों की जांच एसआईटी करेगी।
भाजपा विधायक बंब ने आरोप लगाया कि मीरा-भायंदर निवासी श्याम सुंदर अग्रवाल (Shyam Sundar Agarwal) के खिलाफ मुंबई और मुंबई से सटे उपनगरों में 32 मामले दर्ज हैं। अग्रवाल पर मकोका भी लगा था, लेकिन हाईकोर्ट ने स्टे लगा दिया। बंब ने कहा कि वह किसानों की जमीन को खरीदने के लिए पहले कुछ रकम देकर प्राथमिक करार करता है। बाद में किसान जब अपनी जमीन का पैसा मांगता है तो उसको अंडरवर्ल्ड से धमकी दी जाती है। बंब के सवाल पर फडणवीस ने कहा कि मीरा-भायंदर और ठाणे भूमाफियाओं का ठिकाना बन गए हैं, जो किसानों की जमीन हड़प कर उन्हें अंडरवर्ल्ड से धमकी दिला रहे हैं। सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। गृह मंत्री ने कहा कि श्याम सुन्दर अग्रवाल पर दर्ज 32 मामलों में से 21 मामले मीरा-भायंदर पुलिस स्टेशन की सीमा के, 9 मामले मुंबई के, जबकि 2 मामले ठाणे पुलिस सीमा के तहत दर्ज हैं। 32 मामलों में से 9 मामलों में चार्जशीट दायर की जा चुकी है। गृहमंत्री ने कहा कि आरोपी के खिलाफ जो मामले सीबीआई के पास हैं, उन्हें छोड़कर अन्य सभी मामलों को एसआईटी को सौंपा जाएगा। सीआईडी के एडीजी के नेतृत्व में यह एसआईटी गठित की जाएगी। वह तीन महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी। यदि उसमें किसी पुलिस अधिकारी की मिलीभगत होगी तो उसकी भी जांच की जाएगी। किसानों को अंडरवर्ल्ड से दिलाई गई धमकी पर फडणवीस ने कहा कि अगर किसी किसान को सुरक्षा की जरूरत होगी तो सरकार उन्हें सुरक्षा भी मुहैया कराएगी।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, Jul 28 , 2023, 08:44 AM