अँधेरी में पहाड़ी खिसकने की घटी घटना लोगो के घरो में भर गया मलवा बाल बाल बचे रहिवासी
4 परिवार को दुसरे स्थान पर स्थानांतरित किया गया। 164 परिवारों को सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह नोटिस दी गई
बेस्ट की बस पर गिरा पेड़ कोई हताहत नहीं
गोरेगांव दिंडोशी में सड़क धसी ट्रक फसा कोई जख्मी नहीं
जोगेश्वरी में स्कूल की दीवार गिरी कोई हताहत नहीं
मुंबई। पिछले एक सप्ताह से मुंबई (Mumbai) में हो रही बारिश का असर अब दिखाई देने लगा है। मंगलवार को हादसों का दिन रहा अँधेरी चकाला (Andheri Chakala) में पहाड़ी पर पेड़ उखड़ने से पूरा पहाड़ का मलवा पास की एसआरए की इमारत के पाहिले मंजिले पर आ गिरा जिससे चार घरो में पूरा मलवा भर गया। मंगलवार की आधी रात घटी इस घटना में लोग अपने घरो में सो रहे थे जब मलवा उनके घरो में आया लेकिन सदैव से कोई बड़ी दुर्घटना नहीं घटी। इसी तरह गोरेगांव दिंडोशी में सड़क धसी ट्रक फसा कोई जख्मी नहीं हुआ जबकि जोगेश्वरी में स्कूल की दीवार गिरी स्कूल में बच्चे नहीं होने से बड़ी दुर्घटना टली। बेस्ट की वातानुकूलित बस पर पेड़ की डाली गिर गई लेकिन इस दुर्घटना में भी बेस्ट की बस को नुक्सान हुआ लेकिन किसी यात्री की चोट नहीं आई। रायगढ़ जिले के इरसालवाडी हादसे की तरह अंधेरी पूर्व के चकाला इलाके में पहाड़ी खिसकने की घटना घटी । सोमवार की आधी रात करीब दो बजे रामबाग सोसायटी (Rambagh Society) के बगल की पहाड़ी पर पेड़ उखड गया जो की पहाड़ी के बड़े मलवे को लेकर पास के एसआरए की सोसायटी की पहली मंजिल पर बने चार-पांच फ्लैटों में घुस गया। हादसे के समय सभी अपने घरो में सो रहे थे। राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में न तो कोई घायल हुआ और न ही किसी की जान गई। पहाड़ी खिसकने की घटना सामने आते ही सोसायटी में अफरा-तफरी मच गई। लोग घरों से निकल कर बाहर आ गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब पहाड़ी खिसकने की घटना घटी उस दौरान बम विस्फोट जैसी आवाज आई जिससे लोग काफी डर गए। के पूर्व के सहायक आयुक्त मनीष वालुंज ने बताया कि यह एसआरए बिल्डिंग है। करीब 23 वर्ष पुरानी बिल्डिंग के पीछे पहाड़ी है।पहाड़ी खिसकने की दुर्घटना के बाद मनपा एसआरए (SRA) को पत्र लिख कर इमारत की स्ट्रक्चरल ऑडिट कराने का निर्देश दिया है । साथ ही सुरक्षा दीवार की ऊंचाई बढ़ाने के लिए भी पत्र लिखने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भी सुरक्षा दीवार कीऊंचाई करीब 15 फुट है। बिल्डिंग के कॉलम और बीम की जांच जारी है। इसी एसआरए प्रोजेक्ट के तहत दूसरी इमारत के काम को रोक दिया गया है। पहाड़ी खिसकने की वजह से सोसायटी के पहले फ्लोर पर स्थित 5 घरों में मिट्टी भर गई है। मिट्टी को निकालने का काम देर रात तक जारी रहा। इसके बाद भी पूरी मिट्टी नहीं निकाली जा सकी थी। इस इमारत में कुल 168 परिवार रहते है सभी परिवारों को सुरक्षित की सलाह दी है। मनपा ने सुरक्षा की दृष्टि से इन्हें पास के स्कूल में शिफ्ट करने को कहा है। लेकिन लोग अब भी जान जोखिम में डाल कर अपने घरों में रह रहे हैं। जिन पांच घरों में मिट्टी भरी है उन्हीं लोगों का घर खाली कराया गया है और उसी रूम की लाइट भी काटी गई है। बकाया घरों की बिजली सप्लाई अभी जारी थी।
पहाड़-सुरक्षा दीवार और पहाड़ के बीच बहोत थोड़ा है गैप
एसआरए के तहत बनाई गई अंधेरी रामबाग सोसायटी के ठीक पीछे पहाड़ी है। सोसायटी, सुरक्षा दीवार और पहाड़ी के बहोत थोड़ा गैप है जो कि न के बराबर है। इमारत में रहनेवाले वालों का कहना है कि बिल्डिंग बनाते समय बिल्डर ने सुरक्षा दीवार बनाई ,लेकिन सुरक्षा दीवार और बिल्डिंग के बीच इतना भी गैप नहीं है कि कोई गाड़ी जा सके। इसी तरह सुरक्षा दीवार और पहाड़ी के बीच भी गैप नहीं है।भविष्य में घट सकती है बड़ी दुर्घटना
लैंडस्लाइड की वजह से रामबाग सोसायटी के फर्स्ट फ्लोर पर 5 रूम में मिट्टी घुस गई। राहत की बात यह रही कि इस दौरान कोई उसकी चपेट में नहीं आया। लेकिन जिस तरह खतरनाक स्थिति में पहाड़ी है उससे भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश की वजह से पेड़ गिरा और मिट्टी बाह कर घरों में घुस गई। बड़े-बड़े चट्टान यहां लुढ़के हुए हैं भविष्य में यदि वह गिरेंगे तो बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
मनपा इमारत का स्ट्रक्चरल ऑडिट करने और पहाड़ी का भी
मनपा अधियकारी ने कहा कि इमारत का स्ट्रक्चरल ऑडिट करने बोलै है और पहाड़ी का भी स्वायल टेस्टिंग करने के लिए कहा जायेगा। जिससे इमारत की क्या हालत है और पहाड़ी से भविष्य की दुर्घटना को भी जांचा जा सके।
नाले की दीवार गिरने से सड़क धंसी
गोरेगांव पूर्व स्थित दिंडोशी इलाके में आईटी पार्क नाले की दीवार गिरने से सड़क धंस गई। इसकी वजह से वहां खड़ा ट्रक भी धंस गया। इसकी वजह से यातायात भी प्रभावित हुआ। ट्रक को क्रेन से निकाला गया। यातायात पुलिस ने 200 मीटर की दूरी को आवागमन के लिए बंद कर दिया है। खास बात यह है कि इस सड़क का निर्माण पिछले साल बीएमसी द्वारा किया गया था और यह अभी भी दोष दायित्व अवधि (डीएलपी) के तहत है। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि यह एक बड़ा नाला है और इसकी दीवार गिरने से सड़क का लगभग 15 मीटर का हिस्सा प्रभावित हुआ है। बता दें कि गोरेगांव मुलुंड लिंक रोड (जीएमएलआर) का काम भी इस सड़क के नीचे चल रहा है जो धंस गई है। इस सड़क पर जीएमएलआर फ्लाईओवर और अंडरपास बन रहे हैं। जोगेश्वरी में एक वेफलेयर स्कूल की दीवार गिर गई। राहत की बात यह रही कि इसकी चपेट में आने से कोई घायल नहीं रहा है। जब यह दुर्घटना हुई उस दौरान स्कूल में बच्चे नहीं थे।
बेस्ट बस पर गिरा पेड़
मंगलवार को बेस्ट बेड़े में शामिल हुई वातानुकूलित इलेक्ट्रिक डबल-डेकर बस पर एक पेड़ गिर गया। यह घटना आज़ाद मैदान में हुई जिसमे नई डबल डेकर बस क्षतिग्रस्त हो गई।डबल डेकर बस कफ परेड से सीएसएमटी बस स्टेशन आ रही थी तो आजाद मैदान में एक पेड़ बस के ऊपर गिर गया। इससे बस का अगला हिस्सा और शीशा क्षतिग्रस्त हो गया।सदैव से किसी यात्री को कोई क्षति नहीं हुई।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, Jul 25 , 2023, 09:27 AM