मुंबई, अजमेर से लेकर बनारस जाने पैसेंजर्स के लिए गुड न्यूज, रेलवे के इस कदम से हो गया कन्फर्म सीट का इंतजाम

Wed, Jul 19 , 2023, 01:56 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

Indian Railways Special Trains: भारतीय रेलवे (Indian Railways) अपने पैसेंजर्स की सुविधा का ध्यान रखते हुए लगातार कई सारे कदम उठाती रहती है. इसमें ट्रेन के भीतर मिलने वाली सुविधाओं के साथ-साथ नई स्पेशल ट्रेनों (new special trains) को चलाना भी शामिल है. ऐसे ही पैसेंजर्स की डिमांड को देखते हुए पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने 6 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों को चालू किया है. 
चलाई जाएंगी ये स्पेशल ट्रेनें
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) सुमित ठाकुर ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि पैसेंजर्स की मांगत को देखते हुए और उनकी सुविधा को बढ़ाने के लिए 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को और बढ़ाया जा रहा है.

  • ट्रेन संख्‍या 09039 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल 19 जुलाई से 27 सितंबर, 2023 तक बहाल की जाएगी.
  • इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09040 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल 20 जुलाई से 28 सितंबर, 2023 तक बहाल की जाएगी.
  • ट्रेन संख्‍या 09183 मुंबई सेंट्रल-बनारस साप्ताहिक स्पेशल 19 जुलाई से 30 अगस्त, 2023 तक बहाल की जाएगी. 
  • इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09184 बनारस - मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल 21 जुलाई से 1 सितंबर, 2023 तक बहाल की जाएगी.
  • ट्रेन संख्‍या 09321 इंदौर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा साप्ताहिक स्पेशल 26 जुलाई से 30 अगस्त, 2023 तक बहाल की जाएगी. 
  • इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09322 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-इंदौर साप्ताहिक स्पेशल 28 जुलाई से 1 सितंबर, 2023 तक बहाल की जाएगी.
  • ट्रेन संख्‍या 09324 इंदौर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल 20 जुलाई से 31 अगस्त, 2023 तक बहाल की जाएगी. 
  • इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09323 पुणे-इंदौर साप्ताहिक स्पेशल 21 जुलाई से 1 सितंबर, 2023 तक बहाल की जाएगी.
  • ट्रेन संख्‍या 09343 डॉ. अंबेडकर नगर-पटना साप्ताहिक स्पेशल 21 जुलाई से 25 अगस्त 2023 तक बहाल की जाएगी. 
  • इसी तरह ट्रेन संख्‍या 09344 पटना-डॉ. अंबेडकर नगर साप्ताहिक स्पेशल 22 जुलाई से 26 अगस्त, 2023 तक बहाल की जाएगी.  
  • ट्रेन संख्या 09417 अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक स्पेशल 24 जुलाई से 28 अगस्त, 2023 तक बहाल की जाएगी. 
  • इसी तरह, ट्रेन संख्या 09418 पटना-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल 25 जुलाई से 29 अगस्त, 2023 तक बहाल की जाएगी.

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups