नालंदा: बिहार में नालंदा जिले के हरनौत प्रखंड में रविवार शाम करीब पांच बजे एक बड़ा हादसा उस वक्त हो गया, जब ओवरफ्लाई निर्माण के दौरान शटरिंग अचानक टूट गई, जिसमें लगे छह मजदूर अचानक नीचे गिर गये और मलबे में दब गये। यह हादसा नालंदा के हरनौत– गोनावां रोड पर स्थित आरपीएस कॉलेज के पास हुआ, जहां बख्तियारपुर– हरनौत– राजगीर रेलखंड पर ओवरफ्लाई का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय निवासियों और पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुये बचाव कार्य शुरू किया।
सभी घायल मजदूरों को मलबे से निकालकर कल्याण बिगहा रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। हरनौत के थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने घटना के बारे में बताया कि, ‘गार्डर की ढलाई के दौरान अचानक शटरिंग टूट गयी जिससे यह हादसा हुआ।‘ उन्होंने बताया कि घायलों की पहचान समस्तीपुर के मो. आजाद (40) और मो. नाजिर (40), दरभंगा के मो. इस्लाफीन (26 ), मो. खुर्शीद (28 ) और मो. नौशाद (25) और पटना जिले के सुरेंद्र बिंद (45) के रूप में हुई है।
इस संबंध में अस्पताल प्रभारी डॉ राकेश रंजन ने जानकारी दी कि सभी मजदूरों को प्राथमिक इलाज के बाद एम्बुलेंस से सुरक्षित स्थानों के लिये रवाना कर दिया गया है। एक मजदूर को कमर में हल्का दर्द था, जबकि अन्य पांच को हाथ- पैर में खरोंचें आई थीं। फिलहाल निर्माण कार्य को रोककर हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने ठेकेदार और निर्माण एजेंसी से सुरक्षा मानकों के पालन को लेकर जवाब तलब किया है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Sep 29 , 2025, 09:45 AM