मुंबई। देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों (medical colleges) में दाखिले के लिए आयोजित नीट यूजी परीक्षा की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होने वाली है. मेडिकल काउंसिल कमेटी (Medical Council Committee) की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए 20 जुलाई से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस बीच मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra government) ने राज्य में 9 मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दी है.
महाराष्ट्र में नए मेडिकल कॉलेज (new medical colleges) खुलने से MBBS Course में सीटें भी बढ़ने वाली है. नए कॉलेजों की मंजूरी के बाद 900 MBBS की सीटें बढ़ जाएंगी. महाराष्ट्र में अब मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 32 हो जाएंगी. बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले साल के बजट मे 12 नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दी गई थी.
किन जिलों में खुलेंगे कॉलेज?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महाराष्ट्र के गढ़चिरौली, भंदारा, बुलढाना, वाशिम, वर्धा, अमरावती, जालना, ठाणे और पालघर जिले में मेडिकल कॉलेज बनने जा रहे हैं. राज्य सरकार की तरफ से नए कॉलजों की स्थापना को लेकर गवर्नमेंट रिजोल्यूशन (जीआर) कर दिया गया है. इसमें यह कहा गया है कि नए मेडिकल कॉलेजों के खुलने के बाद राज्य में एमबीबीएस की 900 सीटें भी बढ़ जाएंगी.
नीट यूजी काउंसलिंग 20जुलाई से
मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए नीट परीक्षा का आयोजन और रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा पूरी कराई जाती है. वहीं, काउंसलिग की प्रक्रिया मेडिकल काउंसिल कमेटी यानी MCC द्वारा कराई जाती है. एमसीसी की तरफ से मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल जारी हो गया है.
पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए 20 जुलाई 2023 से आवेदन कर सकते हैं. इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए 25 जुलाई तक का समय है. राउंड 1 के लिए सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 29 जुलाई 2023 को जारी होगा. वहीं, डॉक्यूमेंट अपलो़ करने की तारीख 30 जुलाई 2023 है. शेड्यूल चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट – mcc.nic.in पर जाना होगा.
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Wed, Jul 19 , 2023, 12:49 PM