Maharashtra Politics: कलंक के जवाब में ‘जूते मारो आंदोलन’, उद्धव ठाकरे पर हमलावर हुई बीजेपी 

Wed, Jul 12 , 2023, 12:13 PM

Source : Hamara Mahanagar Desk

मुंबई. महाराष्ट्र में राजनीतिक ड्रामा (political drama in Maharashtra) खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है और आए दिन कुछ न कुछ चल ही रहा है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की ओर से सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को नागपुर का ‘कलंक’ करार दिया गया था. ठाकरे के इस बयान के बाद बीजेपी बेहद आक्रामक हो गई और उनके खिलाफ ‘जूते मारो आंदोलन(ute Maro Andolan)’ चलाने की बात कही. साथ ही बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने ठाकरे के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और उनसे बयान वापस लेने को कहा.
राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को “कलंक” कहे जाने को लेकर बीजेपी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, “तुम नागपुर में आकर उन्हें कलंकित कह रहे हो, नागपुर की जनता इनको सबक सिखाएगी. महाराष्ट्र में जहां-जहां भी उद्धव ठाकरे देवेंद्र फडणवीस के बारे में बोलेंगे, वहां पर ‘जूते मारो आंदोलन’ करेंगे.”
अब बोल कर दिखाओः BJP प्रदेश अध्यक्ष
बावनकुले ने कहा, “कल नागपुर में आए और बोलकर चले गए, और कार्यकर्ताओं को जवाब देने समय नहीं मिला. लेकिन अब इसके बाद आपको महाराष्ट्र में जूते खाना होगा. अब आप फिर से महाराष्ट्र में कहीं भी बोल कर दिखाओ.”
ठाकरे के बयान से बेहद नाराज बावनकुले ने कहा, अब हम ‘ईंट का जवाब पत्थर से’ देंगे और इसके लिए बीजेपी किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं होगी. उन्होंने ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है और उन्हें इसके लिए अपना इलाज करवाना चाहिए.
नागपुर पर कलंक की तरह फडणवीसः उद्धव
शिव सेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता उद्धव ठाकरे ने कल सोमवार को नागपुर में अपने कार्यकर्ताओं को एक कार्यक्रम में संबोधित करते हुए देवेंद्र फडणवीस को नागपुर का “कलंक” करार दे दिया. उनके इस बयान के बाद से ही बीजेपी के कार्यकर्ता भड़क गए और नागपुर में लगे उद्धव ठाकरे के पोस्टर तक फाड़ डाले और आज मंगलवार को नागपुर में ठाकरे की सांकेतिक शव यात्रा निकालकर उनका पुतला तक जलाया.
पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस के गृह क्षेत्र नागपुर में अपने संबोधन में उद्धव ठाकरे ने कहा था, “बीजेपी नेता फडणवीस नागपुर पर एक कलंक की तरह हैं क्योंकि उन्होंने कहा था कि वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के साथ कोई गठबंधन नहीं करेंगे, लेकिन वो इससे पलट गए और ऐसा किया.” इस दौरान उद्धव ने बीजेपी नेता का एक पुराना ऑडियो क्लिप भी चलवाया, जिसमें वह यह कहते हुए सुनाई दे रहे थे कि वह कभी एनसीपी के साथ हाथ नहीं मिलाएंगे. उद्धव ने कहा कि बीजेपी नेता की ‘ना का अर्थ हां’ होता है.

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups