Mumbai News: महाराष्ट्र की राजधानी (capital of Maharashtra) मुंबई में एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां ऑटो में एक महिला यात्री के साथ ड्राइवर ने दुष्कर्म (driver raped) किया. बताया जा रहा है कि महिला CBD बेलापुर नवी मुंबई से गोरेगांव (CBD Belapur Navi Mumbai to Goregaon) आ रही थी. रास्ते में आरे के जंगल में ले जाकर ऑटो ड्राइवर ने जबरन दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद आरोपी ने महिला की लात-घूसों से पिटाई की. दो महीने पहले ही महिला की डिलीवरी हुई थी, जिससे उसके पेट के टांके टूट गए. ड्राइवर ने महिला को धमकी दी कि अगर किसी से कुछ बताया तो जान से मार दूंगा.
बता दें कि घटना 17 मई की है. पुलिस की दी शिकायत में पीड़िता (20) ने बताया कि 17 मई को शाम चार बजे नवी मुंबई के CBD बेलापुर से गोरेगांव लौटते समय ऑटो ड्राइवर ने आरे के जंगल में ऑटो रोका. बाथरूम जाने के बहाने वह ऑटो से उतरा और पीछे से उसका मुंह दबाकर चुप करा दिया. इसके बाद ऑटो में ही ड्राइवर ने उसके साथ दुष्कर्म किया और लात-घूसों से जमकर पीटा.
2 महीने पहले हुई थी महिला की डिलीवरी
पीड़िता ने बताया कि दो महीने पहले ही उसकी डिलीवरी हुई थी. पिटाई के चलते उसके टांके टूट गए और ब्लीडिंग होने लगी. दुष्कर्म के आरोपी ने धमकी दी कि अगर किसी से कुछ बताया तो वह जान से मार दूंगा. धमकी देने के बाद ड्राइवर ऑटो लेकर वहां से चला गया. महिला किसी तरह अपने घर पहुंची, लेकिन पिटाई और धमकी के चलते उसने किसी को कुछ बताया नहीं.
6 जुलाई को पुलिस ने दर्ज की FIR
महिला को तकलीफ में देख जब घरवालों ने दबाव डालकर पूछा तो महिला ने घरवालों को सिर्फ छेड़छाड़ की बात बताई. इसके बाद घरवाले उसे पुलिस स्टेशन ले गए. पुलिस ने जब महिला की कॉउंसलिंग कराई, तब उसने सारी बात बताई. आखिरकार छह जलाई को इस मामले में FIR दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु की गई. जांच-पड़ताल के दौरान पता चला कि आरोपी यूपी भाग गया है.
UP का रहने वाला है आरोपी
आरोपी का नाम इंद्रजीत सिंह था. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए उसके ही साथियों का सहारा लिया. बहाने से उसे पहले मुम्बई बुलाया. जैसे ही आरोपी मुंबई पहुंचा तो आरे पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376, 354B 509, 323, 506 के तहत FIR दर्ज की है.
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Jul 10 , 2023, 11:14 AM