उध्दव ठाकरे को लगा बड़ा झटका 

Fri, Jul 07 , 2023, 08:01 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

विधान परिषद की उपसभापती नीलम गोहे हुई शिवसेना में शामिल 
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में किया प्रवेश 
सीएम शिंदे बताया ऐतिहासिक दिन 
मुंबई।
बीते रविवार से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में  चल रही तनातनी के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उध्दव ठाकरे को तगड़ा झटका लगा है.विधानपरिषद में उपसभापति और उध्दव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट वाली शिवसेना की वरिष्ठ नेता नीलम गोहे (Neelam Gorhe) ने शुक्रवार को शिवसेना में प्रवेश किया। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की उपस्थिति में शिवसेना ज्वाइन किया।नीलम गोहे के शिंदे गुट वाली शिवसेना में शामिल होने पर उध्दव ठाकरे और उनकी  पार्टी को बड़ा झटका लगा है.नीलम गोहे मातोश्री और उध्दव ठाकरे के बेहद करीबी मानी जा रही थी.

केंद्र और राज्य के सरकार के कार्यों को देखते हुए शिवसेना में किया प्रवेश -नीलम गोहे 
शिवसेना में शामिल होने के बाद अपनी भूमिका स्पष्ट करते हुए विधान परिषद की उपसभापती नीलम गोहे (Neelam Gorhe) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी और एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के  नेतृत्व वाली राज्य सरकार अच्छा काम कर रही है.पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने कई ऐतिहासिक निर्णय लिए है जो जन और देशहित में है.केंद्र सरकार की नीलम गोहे ने जमकर सराहना की.उन्होंने कहा कि यही सबको देखते हुए हमने शिवसेना में शामिल होने का निर्णय लिया है.उन्होंने कहा कि साल 1992 में एनडीए और यूपीए बनने के बाद साल 1998 मैंने शिवसेना में प्रवेश किया शिवसेना अच्छा काम किया इस बीच पार्टी विवाद को लेकर मामला सर्वोच्च न्यायालय पहुंच गया जहाँ न्यायालय ने एकनाथ शिंदे को पार्टी और उनका चुनाव चिन्ह दे दिया है.जिसके हिसाब से अब असली शिवसेना शिंदे के पास है.

उपसभापति पद पर रहूंगी कायम 
नीलम गोहे ने कहा कि उपसभापति पद पर मैं कायम रहने वाली हूँ इस पद पर रहकर काम करती रहूंगी। शिवसेना की नेता सुषमा अंधारे पर भी हमला बोला उन्होंने कहा कि उध्दव ठाकरे गुट में खास कर महिलाएं कार्यकर्ता अंधारे से नाराज है.

अवसरवादी लोगो के जाने से पार्टी को कोई फर्क नहीं -अनिल परब 
नीलम गोहे के उध्दव ठाकरे वाली शिवसेना के छोड़ने पर ठाकरे के गुट के विधायक अनिल परब (Anil Parab) ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है.परब ने कहा कि शिवसैनिकों के बल पर नीलम गोहे को पार्टी में चार बार विधानपरिषद सदस्य बनाया लेकिन आखिकार उन्होंने शिवसैनिकों के साथ धोखा किया।नीलम गोहे को शुभेच्छा देते हुए अनिल परब ने कहा कि जिन शिवसैनिकों के बल पर उन्होंने इन सभी पदों का आनंद लिया, उन्हें यह सोचना चाहिए कि यह (नीलम गोहे के  शिंदे गुट में शामिल होता देख शिवसैनिकों को कितना दुःख हुआ होगा। उनके जाने पर ठाकरे पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा।क्योंकि लाखों कार्यकर्ता पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ हैं। परब ने तंज कसते हुए कहा कि  अगर ऐसे अवसरवादी लोग चले गए तो हम उनकी जगह जरूर भरेंगे. हमें इसकी परवाह नहीं है. लेकिन दुख की बात यह है कि ऐसे सभी पदों का आनंद लेने के बाद पार्टी के साथ विश्वासघात और पीठ पर  छुरा घोंपना उच्च पदस्थ पदाधिकारियों को शोभा नहीं देता है अनिल परब ने कहा कि नीलम गोहे के लिए मैं इतना ही कहूंगा कि जो भी वादे उन्हें मिले हैं, कम से कम हमें उम्मीद है कि वे पूरे होंगे।

आज का दिन हमारे लिए ऐतिहासिक -मुख्यमंत्री शिंदे 
उपसभापती नीलम गोहे के शिवसेना में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन हैं.क्योंकि गोहे के पक्ष प्रवेश के समय उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मौजूद है.भाजपा और शिवसेना की युति कितनी मजबूत है.यह स्पष्ट दिखाई दे रहा है.नीलम गोहे के शिवसेना में शामिल होने पर यह स्पष्ट हो गया है कि हम बाला साहेब ठाकरे के विचारों वाली सरकार के साथ है.मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि . हमने वह गठबंधन बनाया है जो बालासाहेब ठाकरे, प्रमोद  महाजन, अटल जी सभी चाहते थे। केंद्र में भाजपा  की सरकार है. एकनाथ शिंदे ने यह भी कहा है कि हर कोई चाहता था कि इसी तर्ज पर गठबंधन सरकार बने. एक साल पहले हमारी सरकार आने के बाद हमने राज्य में कई ऐतिहासिक  फैसले लिए. लोग चाहते थे कि राज्य में गठबंधन सरकार बने. हम जो काम कर रहे हैं उसे लोग पसंद कर रहे हैं. हमारे फैसलों की चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है.विपक्ष पर हमला बोलते हुए  एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमारा ध्यान सिर्फ राज्य के विकास पर है कौन क्या बोल रहा  है इस पर नहीं 

यह अपेक्षित था 
विधानपरिषद की उपसभपाती नीलम गोहे उध्दव ठाकरे का साथ छोड़कर शिंदे गुट वाली शिवसेना में शामिल होगी यह चर्चा पिछले कई महीनो से चल रही थी लेकिन कब शामिल होंगी यह तारीख तय नहीं था 

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups