Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की सियासत में एक और नया मोड़, CM शिंदे से मिले राज ठाकरे

Fri, Jul 07 , 2023, 06:03 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

महाराष्ट्र की राजनीति में हर घंटे नया बदलाव देखने को मिल रहा है. सुबह तक ऐसा अंदेशा था कि राज्य में भाजपा की काट के लिए उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और राज ठाकरे (Raj Thackeray) की जोड़ी एक हो सकती है. लेकिन शाम होते-होते एक नया डेवलेपमेंट हुआ है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने शुक्रवार शाम को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) से वर्षा बंगले (Varsha Bungalows) में मुलाकात की है.
यह अभी एक औपचारिक मुलाकात बताई जा रही है, लेकिन इसके कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र में जिस तरह के राजनीतिक घटनाक्रम हुए हैं, उसके बाद राज ठाकरे पर हर किसी की निगाहें थीं. बता दें कि राज ठाकरे की पार्टी के पास सिर्फ एक ही विधायक है.

 

#WATCH | Mumbai: Maharashtra Navnirman Sena Chief Raj Thackeray meets CM Eknath Shinde at his residence. pic.twitter.com/yQD6qnwzsf

— ANI (@ANI) July 7, 2023



संजय राउत के बयान से हुई थी चर्चा
शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत ने शुक्रवार को ही ऐसा संकेत दिया था कि उद्धव और राज ठाकरे का एक होना संभव है. एनसीपी के दो गुटों में बंटने के बाद राजनीतिक हालात राज्य में तेजी से बदल गए थे, ऐसे में कयास लग रहे थे कि राजनीतिक उथलपुथल की इस स्थिति में दो बिछड़े भाई उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक हो सकते हैं.
संजय राउत ने इसी पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि उद्धव और राज भाई हैं, वह दोनों कभी भी मुलाकात कर सकते हैं उसके लिए किसी बिचौलिए की जरूरत नहीं है. शिवसेना सांसद ने कहा था कि मेरी राज ठाकरे से जो दोस्ती है, वो जगजाहिर है. ऐसे में इस मसले में कोई अधिक कहने वाली बात नहीं है.

 

 

VIDEO | "(We) don't need any mediator to speak to Raj Thackeray. Uddhav Thackeray and Raj Thackeray are brothers, they can talk to each other whenever they want. Everyone is aware of my friendship with Raj Thackeray," says Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut. pic.twitter.com/kSM3ReOPZh

— Press Trust of India (@PTI_News) July 7, 2023



महाराष्ट्र में क्या है राजनीतिक हालात
अगर राज्य के मौजूदा हालात देखें तो अजित पवार ने एनसीपी के कई विधायकों को अपने साथ लेकर भाजपा-शिंदे सरकार ज्वाइन कर ली. अजित पवार राज्य में डिप्टी सीएम बने, उनके इस फैसले से एनसीपी दो गुटों में बंटी और विपक्ष की एकता को बड़ा झटका लगा.
अब शिवसेना के दो गुटों में जिस तरह की लड़ाई चल रही है, वही लड़ाई एनसीपी के दो गुटों में जारी है. जो महाराष्ट्र से लेकर अदालत तक जारी है, आने वाले दिनों में ये लड़ाई कहां तक जाती है इसपर हर किसी की नज़रें टिकी हैं.

 

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups