Sanjay Raut Claim: महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट (Political crisis) खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. वहां पर लगातार हलचल बनी हुई है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) में बड़ी टूट के बाद अब एक और फूट की सुगबुगाहट सुनाई पड़ रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की सरकार में एनसीपी के अजित पवार गुट के शामिल होने के बाद शिवसेना (Shinde faction) के कई विधायक इस घटनाक्रम से बेहद नाराज हैं और वे अपनी नई जगह तलाशन में जुटे हैं. इस बीच संजय राउत ने दावा करते हुए कहा कि शिंदे गुट के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं. शिवसेना (Uddhav Thackeray faction) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कल गुरुवार को यह दावा किया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली बागी शिवसेना के कम से कम 17 से 18 विधायक जो एनसीपी नेता अजित पवार गुट के राज्य सरकार में शामिल होने से बेहद खफा हैं, और इस बदले हालात के बाद हमारी पार्टी के संपर्क में हैं.
‘शिंदे गुट के कई विधायक हो रहे बागी’
दूसरी ओर शिंदे सरकार में मंत्री उदय सामंत ने संजय राउत के दावे के उलट यह दावा किया कि उद्धव ठाकरे गुट के 13 में से 6 विधायक हमारे संपर्क में हैं.
मुंबई में संजय राउत ने कल दावा किया, “जब से अजित पवार और एनसीपी के कई अन्य नेता शिंदे सरकार में शामिल हुए हैं, तब से शिंदे खेमे के 17 से 18 विधायक हमसे संपर्क कर चुके हैं.” संजय राउत के करीबी सहयोगी और लोकसभा सांसद विनायक राउत ने कहा कि एनसीपी के बागी विधायकों को मंत्री बनाए जाने के बाद शिंदे गुट के कई विधायक बागी तेवर में आ गए हैं, और उन्होंने ‘विद्रोह’ करना शुरू कर दिया है.उन्होंने कहा, “कई विधायकों की ओर से यह भी कहा गया कि ‘मातोश्री’ (उद्धव ठाकरे का आवास) से अगर कोई संपर्क किया जाता है तो वे पॉजिटिव जवाब देंगे.”
‘कई विधायकों को मंत्री पद खोने का डर’
हालांकि विनायक राउत ने किसी का नाम लिए बगैर यह दावा किया, “जो लोग मंत्री बनना चाहते थे, लेकिन नहीं बन सके, या फिर जिनके अगले मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्री पद खोने का डर है, वे हमारे संपर्क में बने हुए हैं.”
उन्होंने कहा, “अजित ने अपनी पार्टी से बगावत करते हुए जिस दिन से सरकार में शामिल हुए, एकनाथ शिंदे गुट के कई विधायक बागी मूड में आ गए. उत्तरी महाराष्ट्र, पश्चिमी महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के शिंदे गुट के कई विधायक लगातार संदेश भेज रहे हैं कि वे ‘मातोश्री’ से माफी मांगना चाहते हैं और वे फिर से (वापस) लौटना चाहते हैं.”
हालांकि शिवसेना शिंदे गुट के उप नेता और राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने इस तरह के किसी भी दावों खारिज करते हुए कहा कि हकीकत यह है कि उद्धव ठाकरे गुट के 13 में से 6 विधायक हमारे संपर्क में बने हुए हैं. उन्होंने दावा किया कि कल ही तीन से चार विधायकों ने हमसे बात की.
संजय राउत ने यह भी कहा कि शिंदे सरकार के पास पहले से ही बहुमत हासिल था और अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का एक बड़ा गुट इसमें शामिल हो गया. इसका मतलब यह है कि शिंदे के अगुवाई वाली सेना की अब कोई जरूरत नहीं रह गई है. उन्होंने एक बार फिर यह दावा किया कि महाराष्ट्र को जल्द ही एक नया मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है.
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, Jul 07 , 2023, 10:29 AM