मनपा पर एसआईटी जाँच का बढ़ा दबाव

Tue, Jul 04 , 2023, 08:56 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

मनपा आयुक्त ने नोडल अधिकारी बनाकर दिया कागजात सौपने का आदेश
मुंबई।
मनपा में हुए भ्रष्टाचार को लेकर ईडी के बाद अब एसआईटी भी अपनी जांच तेज कर दी है।मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल (Iqbal Singh Chahal) ने मनपा के सह आयुक्त रमेश पवार (Ramesh Pawar) को एसआईटी की जांच के लिए कागजात उपलब्ध कराने को लेकर नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। रमेश पवार को अब मनपा के विभिन्न विभागों से एसआईटी द्वारा मांगे जाने वाले कागजातों को मुहैया कराना होगा।मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा जांच के लिए कमेटी बनाए जाने के बाद एसआईटी अब पूरी तरह अपनी हरकत में आ गई है।मनपा में हुए  12000 करोड़ रुपये के कथित भ्रष्टाचार के मामले में जांच एजेंसियों का मनपा  पर दबाव
बढ़ता जा रहा है। मनपा के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस के सह आयुक्त  (आर्थिक अपराध शाखा ) ने मनपा  को पत्र लिख कर जानकारी मांगी थी।मनपा आयुक्त ने ईडी को कागजात उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी अतिरिक्त आयुक्त पी वेलरासू को सौंपी थी।  जबकि एसआईटी की जाँच में सहयोग देने के लिए सह आयुक्त रमेश पवार को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। मनपा सूत्रों के मुताबिक़ एसआईटी ने मनपा  से 25 लाख से अधिक  के जो टेंडर दिए गए हैं उनके बारे में जानकारी मांगी है। इसमें मेडिकल, कोविड सेंटर, अस्थायी हॉस्पिटल, ऑक्सिजन प्लांट, रेमडेसिवीर सहित दहिसर में भूखंड खरीदी , चार ब्रिज के निर्माण पर खर्च, तीन अस्पतालों पर हुए खर्च ,सड़कों के निर्माण पर खर्च , स्ट्रॉम वॉटर ड्रेन प्रोजेक्ट खर्च ,घनकचरा प्रोजेक्ट पर हुआ खर्च शामिल है। इसके अलावा  आईटी और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए किए गए खर्च की जानकारी भी शामिल है। अधिकारी ने बताया कि मनपा में विभिन्न विभागों के 94 ब्रांच हैं। रमेश पवार टेंडर निकालने वाले अधिकारियों सहित उसे किस प्रक्रिया के तहत पास किया गया। कितने ठेकेदारों ने टेंडर भरा और कैसे उन्हें ठेका मिला इसकी पूरी जानकारी रमेश पवार पवार इकठ्ठा कर आर्थिक अपराध शाखा केसह आयुक्त  पुलिस को सौंपेंगे। बता दें कि मनपा  में भ्रष्टाचार के मामले में एजेंसियों ने जांच तेज कर दी है। मनपा आयुक्त ने  इस मुद्दे पर पिछले दिनों सभी अतिरिक्त आयुक्त के साथ लंबी बैठक की थी। सोमवार को अतिरिक्त आयुक्त पी वेलारासू ने कई
उपायुक्त  जिसमें रमाकांत बिरादर, हर्षद काले, प्रशांत गायकवाड़ और देवीदास क्षीरसागर मनपा में बुलाए  थे। वहीं कोविड सेंटर घोटाले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की मनपा  अधिकारियों से पूछताछ जारी है। ईडी ने कोरोना काल में हुए खर्च की जानकारी मनपा  प्रशासन से मांगी है। मनपा अतिरिक्त आयुक्त ( प्रोजेक्ट ) पी वेलरासू ने छुट्टी के दिन सभी 24 वार्डों के सहायक आयुक्त और सभी मनपा  अस्पतालों के डीन की आपात बैठक बुलाई थी।अधिकारियो को जांच में सहयोग करने और कागजात उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
उल्लेखनीय है  कि भाजपा  नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) ने आरोप लगाया है कि कोविड सेंटर निर्माण में घोटाला हुआ है। उन्होंने इस संबंध में ईडी, एसीबी और पुलिस सहित मनपा  में इसकी शिकायत की है। कोविड सेंटर घोटाले के संबंध में ही ईडी ने पिछले दिनों आईएएस संजीव कुमार, आदित्य ठाकरे और संजय राउत के करीबियों सहित करीब 15 परिसरों में छापेमारी की थी। 

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups