पलासनेर: मुंबई-आगरा हाईवे (Mumbai-Agra highway)पर पलासनेर के पास एक भीषण सड़क हादसे (horrific road accident) में 12 लोगों की मौत हो गई है और 10 से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. ब्रेक फेल हो जाने की वजह से एक कंटेनर तेज रफ्तार में होटल में घुस गया, जिससे यह बड़ा हादसा हुआ. मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. घटनास्थल पर पुलिस टीम (police team) पहुंच चुकी है. हादसे वाली जगह पर पास के गांव से आए लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई है. फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी गई है.
तब तक स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है. मुंबई-आगरा हाईवे पर पलासनेर गांव महाराष्ट्र के शिरपुर तहसील के धुले जिले (Shirpur tehsil of Dhule district) में मौजूद है. यह इलाका मध्य प्रदेश से सटा हुआ है. आज (मंगलवार, 4 जुलाई) दोपहर 12 बजे पलासनेर के पास यह सड़क हादसा हुआ है.
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Maharashtra | Seven people dead and 28 others were injured after a container hit several vehicles and later got overturned. The accident took place in Shirpur taluka of Dhule district: Maharashtra Highway Police <a href="https://t.co/eDvcQu5D4H">pic.twitter.com/eDvcQu5D4H</a></p>— ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1676136424419246080?ref_src=twsrc%5Etfw">July 4, 2023</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
मरने वालों की संख्या 12 से बढ़ने की आशंका
दोपहर 12 बजे के आसपास एक कंटेनर मुंबई आगरा हाईवे से होकर पलासनेर गांव के पास से गुजर रहा था. इतने में गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया और यह पास ही एक होटल के अंदर जा घुसा. इस हादसे में 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और करीब 10 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, इलाज शुरू
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उनका इलाज शुरू है. लोगों को घटनास्थल से सुरक्षित बाहर निकाले जाने का काम शुरू है. कंटेनर हाईवे पर काफी तेज रफ्तार से जा रहा था. ब्रेक फेल होने के बाद जब यह सड़क किनारे के होटल में घुसा तब होटल के बाहर कई और वाहन खड़े थे. यह कंटेनर उन्हें रौंदता हुआ होटल में घुस गया. इससे होटल के बाहर खड़े वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. 12 बजे करीब हुए इस हादसे के बाद मरने वालों की तादाद बढ़ती हुई जा रही है. पहले पांच लोगों की मौत की जानकारियां सामने आ रही थीं, अब यह संख्या एक दर्जन तक पहुंच चुकी है. घायलों का इलाज शुरू है. पुलिस टीम बचाव कार्य में लगी हुई है.
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, Jul 04 , 2023, 03:05 AM