मनपा के शिक्षा विभाग की लापरवाही से 3012 स्कूली बच्चों का  अंधकार में भविष्य

Wed, Dec 21 , 2022, 07:44 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

मुंबई। मनपा स्कूलों (municipal schools) में घटती बच्चो की संख्या से निपटने और स्कूली बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए   मनपा प्रशासन ने  सीबीएससी बोर्ड (CBSE Board) और आईसीएससी बोर्ड (ICSC Board) के स्कूल शुरू किए। जिसका परिणाम यह हुआ कि एक समय बंद हो रहे मनपा स्कूल में अब बच्चो की संख्या बढ़ने लगी है । बच्चो की संख्या बढ़ते ही मनपा अधिकारियो में फिर एक बार मनमानी दिखाई देने लगी है। मनपा अधिकारियो की लापरवाही के चलते बांद्रा पूर्व में खेरनगर के स्कूल के 3012 बच्चो का भविष्य अंधकार में जाने का आरोप भाजपा नेता शिवनाथ दराडे ने लगाया है ।उन्होंने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री उप मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री और मनपा आयुक्त के पास की है । बता दे कि बांद्रा पूर्व के खेर नगर मनपा स्कूल की दो इमारत थी।जिसमे विभिन्न भाषाओं के 10 स्कूल शुरू थे।इन दस स्कूलों में 4926 बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। स्कूल की दो इमारत में एक इमारत जर्जर अवस्था में चली गई है जबकि दूसरी इमारत का मरम्मत कार्य चल रहा है। जर्जर इमारत को तोड़ने के लिए खाली कराया गया है । भाजपा नेता शिवनाथ दराडे (BJP leader Shivnath Darade) ने आरोप लगाया है कि दो साल स्कूल बंद थे तो मरम्मत नहीं की गई।जर्जर इमारत को तोड़कर बनाया जाता और खराब हुई स्कूल को दुरुस्त किया जाता जिससे बच्चो की पढ़ाई पर नुकसान नहीं होता । स्कूल के मुख्य अध्यापक ने भी मार्च अप्रैल तक जब तक शैक्षणिक वर्ष खत्म नहीं होता  तब तक स्कूल का मरम्मत का काम नही शुरू किया जाए ऐसा पत्र अगस्त 2022 में दिया था। इसके बावजूद बच्चो के भविष्य पर खिलवाड़ किया जा रहा है।
3012 बच्चे स्कूल से हुए बाहर
स्कूल की एक इमारत जर्जर घोषित किया गया है उसमे पढ़ने वाले निजी स्कूल के बच्चो को दूसरे स्कूल में स्थांतरित किया। जबकि मनपा स्कूल के बच्चो को सांताक्रूज खार और बांद्रा में स्थांतरित किया गया था । बच्चों से स्कूल काफी दूर होने के कारण और बच्चों की उम्र कम होने के कारण बच्चें स्कूल नहीं गए। बच्चो के परिजनों को भी इतनी दूर स्कूल होने पर  बच्चो ने स्कूल जाना ही छोड़ दिया। पहली कक्षा के बच्चो का क्लास भी चौथी मंजिल पर शुरू किया गया जिससे मनपा के 3012 बच्चे स्कूल में जाना बंद कर दिए इस तरह की जानकारी दराडे ने दी।
10 वी के 600 बच्चों का नुकसान
इस स्कूल में चल रहे विभिन्न भाषाओं के 10 स्कूल चल रहे है।इस स्कूल में 800 बच्चे पढ़ाई कर रहे थे।  फिलहाल बच्चो की बोर्ड की पढ़ाई की तैयारी की जा रही है। जबकि इस स्कूल में पढ़ने वाले वाले बच्चे की पढ़ाई पर परिणाम पड़ रहा है।बच्चो की पढ़ाई पर नुकसान होने का आरोप शिवनाथ दराडे ने लगाया।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups