लखनऊ: राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र (Gazipur police station area) में एक अधिवक्ता साइबर ठगी (cyber scam) का शिकार होकर बैंक खाते से एक लाख 57 हजार रुपये गंवा बैठे। आरोप है कि जालसाजों ने खुद को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) योनो ग्राहक सेवा प्रतिनिधि (YONO customer service) बताकर उन्हें अपने जाल में फंसा लिया। गाजीपुर थाना क्षेत्र निवासी अधिवक्ता राजेश कुमार वर्मा ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि बीते 30 सितंबर को दोपहर करीब 11:55 बजे उनके मोबाइल फोन पर कॉल आई।
कॉल करने वाले शख्स ने अपना नाम राहुल शर्मा बताते हुए खुद को योनो कस्टमर केयर का प्रतिनिधि कहा। चूंकि कॉल की पहचान ट्रूकॉलर ऐप पर भी इसी नाम से दर्ज थी, इसलिए उन्हें कोई शक नहीं हुआ। कॉलर ने योनो से जुड़ी समस्या समाधान के नाम पर एक लिंक एसएमएस द्वारा भेजा और उस पर क्लिक करने को कहा। राजेश वर्मा जैसे ही उस लिंक पर क्लिक कर बैठे, थोड़ी देर बाद उनके मोबाइल पर ओटीपी और बैंक से 95 हजार रुपये की निकासी का मैसेज आ गया।
घबराहट में जब तक वह एसबीआई शाखा पहुंचे, तब तक उनके खाते से कुल एक लाख 57 हजार रुपये निकल चुके थे। घटना की सूचना उन्होंने तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर देकर गाजीपुर थाना और साइबर क्राइम शाखा में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की लिखित शिकायत पर कल बुधवार को एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Oct 02 , 2025, 02:20 PM